Aadhar PAN Link :- यदि आपका पैन कार्ड और आधार नंबर लिंक नहीं है तो उसे 31 मार्च 2023 से पहले अवश्य लिंक करवा लें. यदि आपने इसे लिंक नहीं कराया तो ये Inactive हो जाएगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. यदि आप इस वित्त वर्ष में ऐसा नहीं करते है तो 1 अप्रैल 2023 से आपको दिक्कत आ सकती है. आज के समय में पैन कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है.
हो सकती है बड़ी परेशानी
सरकार की एडवाइजरी के अनुसार पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है इसलिए आप बिल्कुल भी देर न करें. इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार यह सभी पैन-धारकों के लिए अनिवार्य है जो छूट की Category में नहीं आते है. वे अपने स्थायी खाता नंबर (PAN) को 31 मार्च 2023 से पहले आधार के साथ लिंक कर लें. नहीं तो 1 अप्रैल 2023 से अनलिंक्ड पैन किसी काम के नहीं रहेंगे. जो लोग 31 मार्च 2023 तक आधार को पैन से लिंक नहीं करेंगे वह अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे. किसी भी फाइनेंशियल निवेश के जरिये जैसे एलआईसी (LIC), म्यूचुअल फंड, एफडी आदि में Invest भी नहीं कर सकेंगे.
इस प्रकार करें SMS से PAN को आधार से लिंक
- सबसे पहले अपने Mobile Phone से UIDPAN (स्पेस) 12 डिजिट का आधार नंबर (स्पेस) पैन नंबर टाइप करें.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS Send करें.
- आपके पास आधार को पैन से लिंक करने का Confirm होने का मैसेज आएगा.
पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन करें लिंक
- सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eportal.incometax.gov.in या incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो पहले पंजीकरण करें.
- आपका पैन और आधार नबंर आपके यूजर आईडी के रूप में सेट हो जाएंगे.
- अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के साथ पोर्टल पर Login करें.
- एक Popup नोटिफकिशन आपकी स्क्रीन पर आएगा और आपको पैन को आधार से लिंक करने के लिए बोला जाएगा.
- अगर नोटिफिकेशन न आए तो ‘Quick Links’ सेक्शन को Open करें. होमपेज पर लिंक आधार को Select करें.
- अपने पैन नंबर, आधार को टाइप करें और Checkbox पर क्लिक करें. कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- सभी जानकरी देने के बाद आपके पास आधार को पैन से लिंक करने का कंफर्मेशन का नोटिफिकेशन आ जाएगा. आपका पैन आधार से लिंक होजायेगा.
- यदि आपके पैन और आधार में दी जानकारी अलग हुई तो पहले आपको अपने आधार या पैन की जानकारी को अपडेट कराना होगा. नहीं तो ये लिंक नहीं होगा.