नई दिल्ली :- हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी गाड़ी हो. अपनी कार लेना हर किसी का ख्वाब होता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं अब गाड़ियों को खरीदने के साथ आपको इनके लिए इंश्योरेंस (Car Insurance) की सुविधा भी मिलती है. इंश्योरेंस कंपनियां गाड़ियों के लिए बेहतरीन कवर Offer करती है.
अच्छे से समझे इंश्योरेंस के नियम और शर्तें
ऐसे में अगर आप अपनी पहली कार लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए. नई कार खरीदने के साथ ही आपको कार का Insurance भी ले लेना चाहिए. हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि एक कार इंश्योरेंस खरीदार के लिए कौन सी चीजें अहम भूमिका निभाती हैं. इंश्योरेंस लेते वक्त आपको सभी नियमों और शर्तों को अच्छे से समझ लेना चाहिए, ताकि आगे जाकर आपको कोई परेशानी ना हो.
इन बातों का रखें ध्यान
1. सबसे पहले अगर आप अपना कार का इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको सभी कंपनियों से मिलने वाले Car Insurance का Comparison करना चाहिए. आपको ऐसा इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए जो आपको कम पैसे में अच्छी Service दे सके. आप Online या ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस बारे में पता कर सकते हैं.
2. यदि आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपको इसकी आयु के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए. कार खरीदते वक्त आपको कंप्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए. कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस एक्सीडेंट के दौरान आपके वाहन को हुई हानि को Cover करता है, जबकि थर्ड पार्टी से Accident से किसी तीसरे सदस्य को हुई क्षति को कवर किया जाता है.
3. IDV वैल्यू का अर्थ इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू ( Insured Declared Value) से है. आप ध्यान रखें कि यह हमेशा कम से कम आपके वाहन के बाजार मूल्य जितनी हो. अगर आपका वाहन क्षतिपूर्ण हो जाता है और उसमें कोई नुकसान होता है तो कंपनियां IDV के अनुसार ही भुगतान कर सकती है.
4. कार इश्योरेंस पॉलिसी में एड-ऑन (Add- On) कराना आपके लिए बेहद अहम होता है. कार इश्योरेंस पॉलिसी लेते वक़्त जीरो डेप्रिसिएशन कवर ( Zero Depreciation Cover) और इंजन प्रोटेक्शन कवर इत्यादि अवश्य लेने चाहिए.