अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना

Atal Bihari Vajpayee Shramik Avagaman Yojana:- हमारे देश में मजदूर वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपने दो वक्त की रोटी कमाता है. मजदूरों की इसी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने मजदूरों को एक तोहफा दिया है. सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए “फ्री बस पास (Free Bus Pass)” की सौगात दी जा रही है. इस योजना के तहत कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों को राज्य सार्वजनिक परिवहन बसों में उनके काम के स्थान से घर और घर से काम के स्थान में आने-जाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं चुकाना होगा.

 

श्रमिकों को मिलेंगे मुफ्त बस पास

जी हाँ, हरियाणा राज्य सरकार कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले श्रमिकों को मुफ्त में बस पास प्रदान करने जा रही है. कंस्ट्रक्शन पर काम करने वाले श्रमिक गरीब श्रेणी के होते हैं और उन्हें मिलने वाली मजदूरी भी ज्यादा नहीं होती. इस वजह से केवल उनके घर का गुजारा ही मुश्किल से होता है. उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वे काम पर आने-जाने के लिए बस किराया चुका सके. उनकी इस समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार फ्री में रोडवेज बस पास दे रही है तथा इस योजना का नाम (Atal Shramik Avagaman Yojana Roadways Free Bus Pass) रखा गया है.

गरीब वर्ग के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम 

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि इस योजना में सरकार द्वारा जो बस पास मुहैया कराएँ जायेंगे, उसका वहन राज्य सरकार करेगी. इस योजना को लागू करने का निर्णय हरियाणा भवन और अन्य कंस्ट्रक्शन श्रमिक कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) की 19 वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के डिप्टी सीएम ने की थी. गरीब वर्ग के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा कदम उठाया है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि बस पास सरकार देगी तथा जिसका भार भी राज्य सरकार ही वहन करेगी.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment