Aadhaar Card से खाली हो सकता है बैंक खाता, अभी Online कर लें सेटिंग

Aadhaar Card :- वर्तमान समय में Aadhaar Card अहम दस्तावेजों में शामिल है. आधार कार्ड के माध्यम से आपकी पहचान सत्यापित की जा सकती है. वहीं कई अहम योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य भी हो चुका है. चूंकि आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट (Bank Account ) से भी जुडा होता है और पैन कार्ड से भी लिंक है, ऐसे में कई जालसाज लोग आधार कार्ड के जरिये धोखाधडी कर सकते हैं. अब Aadhaar Card से भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता हैं.

आधार कार्ड

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि ठग आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके आधार नंबर की सहायता से आपका बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड तक भी पहुंच सकते है. ऐसे में सरकार भी अलग अलग माध्यमों  से आधार कार्ड को सुरक्षित बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं. इसी कारण से सरकार की तरफ से Masked Aadhaar को भी काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

क्या है Masked Aadhaar

आधार में 12 अंक होते हैं. Masked Aadhaar में शुरू के आठ अंक ‘XXXX XXXX’ तरीके से छुपे हुए रहते हैं और Last के चार अंक ही दीखते हैं. यह Masked Aadhaar यूजर्स की Safety के लिए बनाया गया है. वहीं कोई भी ऐसी प्राइवेज संस्था जिसके पास लाइसेंस नहीं है वह किसी भी शख्स का आधार कार्ड नहीं मांग सकती है.

कैसे करें Masked Aadhaar Download

अगर आपको भी Masked Aadhaar Download करना है तो इसके लिए UIDAI की Official वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद Download Aadhaar के Option पर जाना होगा. इसके बाद आधार डाउनलोड करने के लिए आपको आधार नंबर डालना होगा और Captcha कोड भरना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड स्क्रीन पर आएगा और यहां पर Masked Aadhaar का विकल्प भी दिखेगा. जिसके बाद आप Masked Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने Masked Aadhaar को Use कर सकते है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment