Bank FD News: बैंक में FD करने से पहले जान ले ये बड़ी बात, नहीं तो होगा मोटा नुकसान

नई दिल्ली :- भारत में फिक्स डिपॉजिट (FD) को निवेश करने का अच्छा Option माना जाता है. FD के जरिए अपने पैसे निवेश करना लोगों को सुरक्षित लगता है. फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर लोगों के मन में विश्वास बढ़ता जा रहा है. हर कोई इसे  Safe Investment के तौर पर देखता है. मगर क्या आप जानते है बड़ी FD की अपेक्षा छोटी-छोटी कई सारी एफडी बनाना आपको लाभ दे सकता है.

ले सकते है अच्छा ब्याज

यदि आपको इस बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है तो आइए हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं कि आखिर क्यों छोटी फिक्स्ड डिपॉजिट कराना बड़ी FD के मुकाबले लाभकारी होता है. छोटी फिक्स्ड डिपॉजिट बड़ी राशि की एफडी के Comparison में कई गुना ज्यादा अच्छी होती है. अगर आप ध्यान दे तो आपको इस प्रकार अच्छा Interest मिल सकता है. लेकिन एफडी कराने से पहले उसकी Terms and Condition को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. तभी Invest करने करने के बारे में सोचना चाहिए.

इस प्रकार समझे FD का गणित 

अगर हम एफडी के मैथमेटिक्स को समझने का प्रयास करें तो मान लीजिए किसी शख्स ने एक बैंक में 1 लाख रुपये की एफडी करवाई है और एक अन्य व्यक्ति ने 2 अलग-अलग बैंकों में 25-25 हजार रुपये की 2 एफडी कराई है. पहले व्यक्ति को यदि ₹25000 की आवश्यकता होती है तो उसे अपनी 1 लाख की एफडी तुड़वानी पड़ेगी. वहीं, अगर रवि को पैसों की जरूरत होगी तो वो अपनी एफडी में से एक तुड़वाकर पैसे ले सकता है. इसी के साथ उसकी दूसरी एफडी एकदम Safe रहेंगी.

छोटी अमाउंट से FD करना देगा लाभ 

बाजार विशेषज्ञों की माने तो यदि आपके पास लाखों रुपये हैं तो उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करने के अपेक्षा उस रकम को टुकड़ों में बांटकर अलग-अलग बैंक में Fixed Deposit कराना चाहिए. इससे सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको अलग-अलग बैंकों में एफडी कराने से अलग-अलग Interest Rates का लाभ मिलेगा. वहीं, अगर आपको एकदम से पैसों की आवश्यकता है वह तो किसी भी Bank की छोटे Amount वाले एफडी तुड़वा सकती है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment