Business Idea :- आज के समय में सरकार युवाओ को रोजगार देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. मुर्गी पालन कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों में से एक मुख्य व्यवसाय है. भारत में काफी बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन किया जाता है. अंडे-मांस की बढ़ती मांग ने पोल्ट्री फार्मिंग को एक नया प्रोफिट देने वाला बिजनेस बना दिया है. अब कई किसान और शहरों के लोग तक पोल्ट्री फार्मिंग करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं और ये उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
गांव की महिलाओं को भी मिल सकता है रोजगार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस माध्यम से घर और गांव की महिलाओं को भी रोजगार मिल सकता है. सरकार भी पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने के उदेश्य से प्रोसेसिंग, प्रजनन, पालन और हैचिंग प्रक्रियाओं में Invest कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि Poultry Business भी तीन तरह के होते हैं, जिसमें ब्रायलर, लेयर और देसी मुर्गी फार्म शामिल हैं. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए
बॉयलर पोल्ट्री फार्म से कमाए हर महीने लाखो रूपए कमाए जा सकते हैं. ब्रायलर पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की देखभाल काफी साफ-सफाई और संवेदनशीलता से की जाती है. मुर्गियों के रहने की जगह का तापमान भी कंट्रोल किया जाता है.यदि बड़े पैमाने पर अंडों का उत्पादन करना है तो लेयर पोल्ट्री फार्म करने की सलाह दी जाती है. इन मुर्गियों की देखभाल की जाती है, जिससे ज्यादा चिकन का प्रोडक्शन होता है.
देश की बड़ी आबादी अंडों और मुर्गियों पर निर्भर
देसी मुर्गियों के अंडो की मार्केट में बहुत Demand रहती है. ये मुर्गियां खेती के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होता है. गांव में ज्यादातर देसी मुर्गियों को छोटे पैमाने पर ही रखा जाता है. बैकयार्ड में ये मुर्गियां पाली जाती है. इनके अंडे किसानों की आय में वृद्धि करते हैं. देसी मुर्गियों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती और इससे आसानी से मुनाफा कमाया जा सकता हैं. देशभर में प्रोटीन की खपत बढ़ती जा रही है. इसके लिये अब एक बड़ी आबादी मुर्गियां और अंड़ों पर निर्भर हो चुकी है. यही कारण है कि गांव-गांव में अब डेयरी फार्म की तरह पोल्ट्री फार्म भी ओपन किए जा रहे हैं.
सरकार की तरफ से दी जा रही है सब्सिडी
पोल्ट्री फार्मिंग में लागत को कम करने के लिये राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना यानी नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 25 लाख के अनुदान का प्रावधान है. इस योजना का लाभ लेकर पोल्ट्री यूनिट लगाने के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिये https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक उपलब्ध करवा रहे हैं लोन
आपको बता दे की मुर्गी पालन के लिए SBI, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक, करूर वैश्य बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और कई अन्य बैंक पोल्ट्री फार्म संचालन के लिए लोन उपलब्ध करवाती है.
Business loan Lene key liya hai yeh
Mrsahbaj888@gmail.com
Mubarikpur Punahana
Pin code 122508
Nuh Mewat
Haryana