Business Idea: ₹5000 में Post ऑफिस से शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं आएगी पैसों की तंगी

Business Idea:- हर आदमी का सपना होता है कि वह पैसा कमाए. कई लोगों को किसी के नीचे काम करना बिल्कुल पसंद नहीं होता, वह चाहते है कि उनका खुद का Business हो. पोस्ट ऑफिस का प्रचार-प्रसार काफ़ी तेज गति से हो रहा है. अभी देश में 1.55 लाख डाक घर है .  लगातार इसकी सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है. सरकार काध्यान नेटवर्क के साथ-साथ टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर भी केंद्रित है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (India Post) के सेक्रेटरी अमन शर्मा ने एक Programme में कहा कि आगामी दिनों में 10 हजार नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे.

हर 5 किलोमीटर पर होगी बैंकिंग की सुविधा

टेक्नोलॉजी की सहायता से यहां सभी तरह की सरकारी योजना और फाइनेंशियल काम पूरे किए जा सकते हैं. सरकार का Target है कि हर पांच किलोमीटर पर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो सके . सरकार का यह सपना पोस्ट ऑफिस के जरिये  पूरा होगा. नेटवर्क विस्तार के लिए इंडिया पोस्ट फ्रेंचाइजी मॉडल पर Based है. आप भी घर बैठे पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं और हर महीने इससे अच्छी Income प्राप्त कर सकते हैं.

इस प्रकार खोल सकते हैं अपना पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी 

यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें शुरुआत में सिर्फ 5000 रुपए लगते हैं. 90 फीसदी पोस्ट ऑफिस ग्रामीण भारत में है. ग्रामीण भारत में रहने वालों के लिए यह कमाई का अच्छा साधन है. यदि आप भी पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं. Post Office  फ्रेंचाइजी दो तरह की होती है. आप फ्रेंचाइजी Outlet खोल सकते हैं या फिर एजेंट बनकर कमा सकते हैं.

डिलिवरी और ट्रांसमिशन का नेटवर्क इंडिया पोस्ट का अपना

जहां पोस्ट ऑफिस का अपना नेटवर्क नहीं है, लेकिन पोस्टल सर्विस की आवश्यकता है तो वहां फ्रेंचाइजी मॉडल Start किया जा सकता है. वहीं, इंडिया पोस्ट के एजेंट घूम- घूम कर पोस्टल सर्विस पर कमीशन भी कमाते हैं. ये एजेंट Stamp की बिक्री कर सकते हैं. Franchise Outlets मॉडल के बारे में बताएं तो इसमें केवल काउंटर सर्विस को फ्रेंचाइज किया जा सकता है. डिलिवरी और ट्रांसमिशन का नेटवर्क इंडिया पोस्ट का अपना होगा. इस मॉडल के अंतर्गत स्टाम्प और स्टेशनरी की Sale की जा सकती है.

सेवाओं के बदले मिलता है कमीशन 

इसके अलावा पार्सल, मनी ऑर्डर, ई-पोस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएगी. कम से कम 100 रुपए का मनी ऑर्डर अनिवार्य है. PLI स्कीम बेची जा सकती है. इस स्कीम के लिए प्रीमियम कलेक्शन भी किया जा सकता है. इन सभी सर्विसेज के बदले कमीशन मिलता है. योग्यता के बारे में बताये तो फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए.

14 दिनों के अंदर मिलेगा जवाब 

कम से कम वह 8वीं पास होना चाहिए . यदि आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो यह और भी अच्छा है.  आपका एरिया सरलता से एक्सेसेबल होना चाहिए. फ्रेंचाइजी के लिए Minimum सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए का है. फ्रेंचाइजी खोलने के लिए डिविजनल हेड को ऐप्लिकेशन लिखना होगा. ऐप्लिकेशन मिलने के 14 दिनों के अंदर जवाब मिल जाएगा. इसमें आपको वेतन नहीं मिलेगा बल्कि सर्विस के आधार पर कमीशन से कमाई होती है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

16 thoughts on “Business Idea: ₹5000 में Post ऑफिस से शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं आएगी पैसों की तंगी”

  1. नमस्कार सर मुझे यह फ्रेंचाइजी लेने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन मैं आठवीं फेल हूं लेकिन मैं इच्छुक हूं इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए मैं अपना खुद का बिजनेस चाहता हूं क्या मैं इस लायक हूं कि यह फ्रेंचाइजी ले सकता हूं मैं करनाल डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं और गांव मेरा कुत्ताना है हरियाणा

    Reply

Leave a Comment