Chandigarh Jeep Driver Bharti 2023 :- अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत मंडल चंडीगढ़ प्रशासन ने जीप चालक व अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आपको बता दें कि कार्यालय की तरफ से 6 दिसंबर 2022 को अधिसूचना जारी की गई थी जबकि इन पदों के लिए 13 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2023 है जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2023 तय की गई है.
ये होगा आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए 1000/- रुपए आवेदन शुल्क जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा. इस भर्ती के जरिए 32 पदों को भरा जाएगा जिनमें जूनियर टेक्नीशियन( इलेक्ट्रिशियन) के 24 पद जूनियर टेक्नीशियन (लिफ्ट ऑपरेटर ) के 7 पद और जीप ड्राइवर का एक पद शामिल है.
ये होनी चाहिए योग्यता
जूनियर टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए जबकि जीप ड्राइवर के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, कौशल परीक्षा के आधार पर होगी.
इस प्रकार कर पाएंगे आवेदन
- इन पदों के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा तथा वहां से सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- साइट पर दिए गए आवेदन फार्म में सारी जानकारी भरनी होगी तथा फीस जमा करनी होगी.
- फीस जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन फार्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.