जॉब डेस्क, CHDSLSA Vacancy 2023 :- स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी चंडीगढ़ द्वारा चपरासी, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं तो ऑफ़लाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तिथि | 11 मार्च 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 27 मार्च 2023 |
परीक्षा की तिथि | |
इंटरव्यू की तिथि | NA |
रिजल्ट की तिथि | NA |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कुल पद (Total Posts)
- इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों को भरा जाएगा.
पदों का विवरण (Explanation Of Posts)
- Chief Legal Aid Defense Counsel Deputy: 01
- Chief Legal Aid Defense Council: 03
- Assistant Legal Aid Defense Counsel: 07
- Office Assistant/Clerk:02
- Receptionist-cum-Data Entry Operator :01
- Office Peon (Munshi/Attendant): 01
आयु सीमा (Age Limit)
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए.
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
- सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफ़ लाइन लिंक को खोलें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
- भरे गए आवेदन फार्म पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, Distt. Legal Service Authority, 2nd Floor, ADR Centre, District Court Complex, Sector 43. Opposite Bus Stand, Chandigarh- 160043 के पर भेज दे.
कार्यस्थल (Job Location)
- चयनित उम्मीदवारों को चंडीगढ़ में कार्य करना होगा.
वेतन (Salary)
- चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग अलग वेतन दिया जाएगा.
- CHIEF LEGAL AID DEFENSE COUNSEL: Rs:95,000/-
- DEPUTY CHIEF LEGAL AID DEFENSE COUNSEL: RS.70,000/-
- ASSISTANT LEGAL AID DEFENSE COUNSEL: RS.45,000/-
- OFFICE ASSISTANT/CLERK: RS.22,000/-
- RECEPTIONIST-CUM-DATA ENTRY OPERATOR: RS.18,000/-
- OFFICE PEON (MUNSHI/ATTENDANT): RS.15,000/-
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया जानने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन के समय संबंधित दस्तावेज ( Documents Required For Apply)
- आधार कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुख्य लिंक्स (Important Links)
आधिकारिक नोटिस | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
ज्वाइन टेलीग्राम | Click Here |
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.