नई दिल्ली, How To Reduce EMI :- हर मध्यमवर्गीय परिवार अपने सपनों को सच करने के लिए EMI पर चीजें खरीदता है. एक साथ कितने पैसे उपलब्ध न होने पर EMI चीजें खरीदने के लिए एक अच्छा Option साबित हो सकता है. इससे एकदम से ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ता और आप आराम से पूरी कीमत चुका देते हैं. घर, जमीन, गाड़ी इत्यादि लेने के लिए आपको भारी भरकम रकम चुकानी पड़ती है लेकिन EMI के माध्यम से यह थोड़ा आसान हो जाता है. लेकिन कई बार EMI भी आपके लिए परेशानी का सबब बन जाती है. क्योंकि Loan जितना बड़ा होगा उसकी EMI भी उतनी ही बड़ी होगी. कई बार EMI के कारण लोगों का Budget भी गड़बड़ा जाता है. ऐसे में कई ऐसे तरीके है जिनके जरिये आप EMI के बोझ से बच सकते है. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या ऐसा हो सकता है, तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
1. long Term Repayment
इसके जरिये लोन चुकाने पर ओवरऑल लोन की Cost अधिक हो सकती है. लेकिन हर महीने आपको ईएमआई का भारी बोझ नहीं सहना होगा. लंबी रीपेमेंट अवधि के कारण ईएमआई कम रुपए की होगी.
2. Credit Score
सस्ता लोन लेने के कुछ सबसे अच्छे तरीकों में से एक है अच्छा क्रेडिट स्कोर. आपको बता दें कि 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा समझा जाता है. यह प्रदर्शित करता है कि आप वक़्त से अपने पिछले बकायों की Payment कर चुके हैं. बैंक आप पर भरोसा बनाता है और वह कम ब्याज दर पर आपको Loan देता है.
3. Comparison Of Interest Rate
यदि आप लोन की EMI को कम रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यही करना है कि अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरें Check करें . ऐसा हो सकता है कि आपका Regular Bank आपको महंगा लोन दे रहा हो और वही लोन आपको कहीं और से सस्ता मिले.
4. Overdraft की सुविधा
ये सुविधा प्रीपेमेंट के जैसे ही होता है. कई बैंक होम लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करते हैं. इसमें आपको एक Account दिया जाता है जिसमें आप अपनी Monthly ईएमआई के ऊपर से पैसे जमा करते हैं. इसे होम लोन प्रीपेमेंट (Home Loan Prepayment) की तरह देखा जाता है. हालांकि, आप जरूरत पड़ने पर इसमें से पैसा Withdraw भी कर सकते है.
5. Prepayment
यदि आपके पास समय-समय पर कुछ पैसा इक्क्ठा हो जाता है तो उससे लोन की प्रीपेमेंट कर सकते है. अगर आप हर साल लोन के बैलेंस का 5 फीसदी प्रीपेमेंट करते हैं तो 20 साल का लोन 12 साल में ही पूरा हो सकता है.