Delhi Cantonment Board Recruitment 2023:- दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने 14 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके अनुसार विभिन्न पदों को भरा जाएगा. पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है. इन पदों के लिए आवेदन 16 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी है. इन पदों के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर
इस भर्ती के जरिए 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिनमें 11 पद अनरिजर्व्ड के लिए 3 पद एससी के लिए एक पद एसटी के लिए 5 पद ओबीसी के लिए और 2 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए होंगे. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होने चाहिए तथा उन्हें टाइपिंग भी आनी चाहिए.
टाइपिंग का टेस्ट और लिखित परीक्षा से होगा चयन
नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 19900-63200/- वेतन दिया जाएगा. आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.