Digital Payment in India:- Google Pay और PhonePe पर जब आप UPI ID Create करते हैं तो अलग-अलग Address होता है, लेकिन कई बार इनकी वजह से आपके लिए ही मुश्किल खड़ी हो जाती है क्योंकि अलग-अलग UPI ID याद रखना बड़ा ही कठिन काम है. आज हम आपको एक ऐसी आसान Tricks बताने जा रहे हैं, जिसका Use करके आप काफ़ी सरलता से अलग-अलग UPI ID डिलीट भी कर सकते हैं. तो चलिये आज हम पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है. बताते चलें की PhonePe पर Generally UPI ID ‘971XXXX@ybl’ करके बनती है, जबकि Google Pay पर UPI ID आपके नाम के अनुसार Create होती है. जैसे ‘JaisinXXX@okicici’.
सबसे पहले हम आपको PhonePe पर UPI IDडिलीट करने की प्रक्रिया समझा देते है.
- सबसे पहले आपको PhonePe App Open करनी होगी.
- इसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड पर ‘Profile’ पर क्लिक करें.
- उस Bank Account पर क्लिक करकें जिसे आप Delete करने की सोच रहें है. अंदर आपको UPI ID सेक्शन में सभी UPI ID दिखाई देगी.
- Right Hand की ओर आपको Delete Button दिखेगा.
- उस पर Click करके आप आसानी से UPI ईद डिलीट कर सकते हैं.
GooglePay पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस भी काफी आसान है
- Google Pay App में जाने के बाद सबसे ऊपर सीधी तरफ Profile दिखेगा.
- इसके बाद Bank Accounts में जाएं. इसके बाद जिस Bank Account को आप Delete करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- यहां आप Manage UPI ID पर Click करें.
- अब आपकों सभी UPI ID दिखेंगीं.
- UPI ID के सीधी तरफ आपको Delete Button दिखेगा.