भूलकर भी PhonePe और Google Pay पर न करें ये गलती, दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे पैसे

Digital Payment in India:- Google Pay और PhonePe पर जब आप UPI ID Create करते हैं तो अलग-अलग Address होता है, लेकिन कई बार इनकी वजह से आपके लिए ही मुश्किल खड़ी हो जाती है क्योंकि अलग-अलग UPI ID याद रखना बड़ा ही कठिन काम है. आज हम आपको एक ऐसी आसान Tricks बताने जा रहे हैं, जिसका Use करके आप काफ़ी सरलता से अलग-अलग UPI ID डिलीट भी कर सकते हैं. तो चलिये आज हम पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है. बताते चलें की PhonePe पर Generally  UPI ID ‘971XXXX@ybl’ करके बनती है, जबकि Google Pay पर UPI ID आपके नाम के अनुसार Create होती है. जैसे ‘JaisinXXX@okicici’.

सबसे पहले हम आपको PhonePe पर UPI IDडिलीट करने की प्रक्रिया समझा देते है.

  • सबसे पहले आपको PhonePe App Open करनी होगी.
  • इसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड पर ‘Profile’ पर क्लिक करें.
  • उस Bank Account पर क्लिक करकें जिसे आप Delete करने की सोच रहें है. अंदर आपको UPI ID सेक्शन में सभी UPI ID दिखाई देगी.
  •  Right Hand की ओर आपको Delete Button दिखेगा.
  • उस पर Click करके आप आसानी से UPI ईद डिलीट कर सकते हैं.

GooglePay पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस भी काफी आसान है

  • Google Pay App में जाने के बाद सबसे ऊपर सीधी तरफ Profile दिखेगा.
  •  इसके बाद Bank Accounts में जाएं. इसके बाद जिस Bank Account को आप Delete करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  • यहां आप Manage UPI ID पर Click करें.
  •  अब आपकों सभी UPI ID दिखेंगीं.
  • UPI ID के सीधी तरफ आपको Delete Button दिखेगा.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment