चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की ओर से शीघ्र ही वन्यजीव निरीक्षक (Wildlife Inspector) के Vacant Post पर भर्ती की जाएगी. कैबिनेट में नियुक्ति प्रक्रिया (Selection Process) में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं. किए गए बदलाव के अनुसार इस भर्ती में पहली बार महिलाओं को भी अवसर प्रदान किया जाएगा. नियुक्ति में अनिवार्य शारीरिक मापदंड को बदलकर अब Speed Walking Test शामिल किया गया है.
Rules में किया गया है संशोधन
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक तय किये गए है. आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक में हरियाणा राज्य वन्य जीव संरक्षण विभाग (Haryana State Wildlife Preservation Department), राज्य सेवा लिपिक प्रभाग (State Service Clerical Division), कार्यकारी अनुभाग एवं विविध (ग्रुप-सी) सेवा नियमावली, 1998 को संशोधित किया गया है. हरियाणा राज्य वन्यजीव परीक्षण विभाग में इंस्पेक्टर नियुक्त करने के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक तय नहीं था. वन्य जीव रक्षक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निर्धारित थे, लेकिन इसमें स्पीड वाकिंग टेस्ट सम्मिलित नहीं था. इसके अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियो के लिए भी कोई मौका नहीं होता था, इसलिए इन नियमों को संशोधित किया गया है.
वॉकिंग टेस्ट के लिए समय होगा 4 घंटे
संशोधन के बाद अब पुरुषों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक के तहत ऊंचाई 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 79 सेमी और सीना फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. महिला उम्मीदवार के लिए हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. साथ ही पुरुषों के लिए 25 किमी और महिलाओं के लिए 14 किमी का वॉकिंग टेस्ट होगा, जिसे पूरा करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाएगा.