फॉरेस्ट अनुसंधान संस्थान देहरादून भर्ती 2023

Forest Research Institute Dehradun Recruitment 2023 :- फॉरेस्ट अनुसंधान संस्थान देहरादून द्वारा  ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.   इस वैकेंसी के जरिये FRI में कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.  इनमें टेक्नीशियन, एलडीसी, टेक्नीशियन (फील्ड लैब रिसर्च) और स्टोर कीपर समेत अन्य विभिन्न पद शामिल हैं.  आवेदन करने की Last Date 19 जनवरी, 2023 है.

 

इन पदों पर होगी नियुक्ति

  • टेक्नीशियन फील्ड लैब रिसर्च : 23
  • टेक्नीशियन मेंटेनेंस : 06 पद
  • टेक्नीशियन असिस्टेंट पैरामेडिकल : 07 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क : 05 पद
  • फॉरेस्ट गार्ड : 02 पद
  • स्टेनो ग्रेड सेकंड : 01 पद
  • स्टोर कीपर : 02 पद
  • डिलीवरी ऑर्डिनरी ग्रेड : 04 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाॅफ एमटीएस : 22 पद

टेक्नीशियन (फील्ड लैब रिसर्च) के पद पर आवेदन भेजनें के लिए उम्मीदवार का साइंस विषय सहित 12 वीं पास होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए. टेक्नीशियन मेंटेनेंस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होने चाहिए.

यह रहने वाली है अप्लाई करने की प्रक्रिया

  •  सबसे पहले एफआरआई की ऑफिशियल वेबसाइट -fri.icfre.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर वैकेंसी सेक्शन में विजिट करें.
  • अब लिंक पर क्लिक करें – ‘होम पेज पर उपलब्ध “ग्रुप-सी रिक्रूटमेंट 2022’ के विज्ञापन पर क्लिक करें.
  • आपको एफआरआई ग्रुप सी भर्ती 2022-23 नौकरी नोटिफिकेशन का पीडीएफ दिखेगा उसे ओपन करें.
  • इसके बाद एफआरआई ग्रुप सी भर्ती 2022-23 नौकरी अधिसूचना को डाउनलोड करें.
  • अपनी सारी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
  •  भविष्य की आवश्यकता अनुसार आवेदन फार्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment