E Shram Card 2023: सरकार ने एक झटके में रिजेक्ट किये 7 लाख ई-श्रमकार्ड, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं

नई दिल्ली, E Shram Card List :- जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड (E Shram Card) योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यदि आपका भी ई-श्रम कार्ड बना हुआ हैं तो आपको बता दें कि इससे संबंधित एक बड़ी Update सामने आ रही है. जी हां यदि आप ई श्रम कार्ड धारक है तो आपको इस बारे में अवश्य पता होना चाहिए.

E Shram Card

7 लाख ई श्रम कार्ड होंगे Reject 

आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड धारकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रम मंत्रालय ने हाल में ऐसे लोगों के Cards को रद्द करने का फैसला लिया है, जो इस Scheme के लिए योग्य नहीं थे लेकिन उन्होंने फिर भी Registration कर दिया. खबरों के अनुसार 7 लाख ई-श्रम कार्डों को Reject करने की योजना है. Cancel हुए कार्डों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लाभार्थी शामिल है.

फर्जी लाभार्थियों की छटनी शुरू

कहा जा रहा है कि श्रम मंत्रालय अब लाभार्थियों के खाते में साल की पहली Installment भेजने की योजना बना रहा है. लेकिन इससे पहले पता लगाया जा रहा है कि किस्त पाने वाला लाभार्थी इसके लिए योग्य है या नहीं. श्रम मंत्रालय की तरफ से फर्जी लाभार्थियों की छटनी करना शुरू कर दिया गया है. हाल ही में 7 लाख कार्ड ऐसे मिले है जो फर्जी है. इस योजना के लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थी तो ऐसे हैं जो इनकम टैक्स भी भरते हैं. जिनकी सालाना आय भी 10 लाख रुपए तक है. सरकार की तरफ से ऐसे सभी कार्डों को रद्द करने के आदेश जारी किये गए है.

अगले महीने ट्रांसफर की जा सकती है किस्त 

मीडिया Reports की माने तो ऐसे कार्ड धारकों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा जो पहले से किसी न किसी Government Scheme का लाभ पा रहे हैं, या Taxpayers हैं. इसलिए उनके Account में ई-श्रम स्कीम के तहत भेजे जाने वाली 1000  रुपए की किस्त Transfer नहीं होगी. कहा जा रहा है कि अगले महीने ई श्रम कार्ड योजना के तहत भेजी जाने वाली राशि Transfer की जाएगी. यदि आप अभी पता करना चाहते हैं कि आपके Account में पैसे आए हैं या नहीं तो अपने पास की Bank शाखा में पता कर सकते है. आप यह भी पता कर सकते है कि कहीं रिजेक्ट किये गए कार्डों में आपका नाम तो शामिल नहीं है. 

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

4 thoughts on “E Shram Card 2023: सरकार ने एक झटके में रिजेक्ट किये 7 लाख ई-श्रमकार्ड, देखें लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं”

Leave a Comment