HPU Jobs: हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU) यानी हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL), हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) द्वारा विभिन्न पदों के लिए हरियाणा AE के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी युवा इन पदों पर नियुक्त होने के लिए इच्छुक हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते है.
23 जनवरी तक भेज सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि यह भर्तियां स्थाई आधार पर होंगी. इन पदों पर आवेदन कल से यानी 23 दिसंबर से शुरू होंगे और आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2023 तक चलती रहेगी.
इतना देना होगा शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवेदन शुल्क भी चुकाना होगा जो इस प्रकार है
मेल कैंडिडेट्स जनरल: 500 /-
फीमेल कैंडिडेट्स: 125 /-
मेल कैंडिडेट्स SC/ BC-A/ BC-B/ ESM/ EWS: 125 /
दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
लिखित परीक्षा के आधार पर होगी नियुक्ति
इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि कुल 143 पदों को भरा जाएगा जिनमें AE( इलेक्ट्रिकल) के 88 पद AE( मैकेनिकल) के 41 पद व AE(सिविल) के 14 पद शामिल है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता B. Tech., संबंधित क्षेत्र में M. Tech व GATE 2022 Qualified होनी चाहिए. नियुक्त होने वाले युवाओं को Rs. 53100- 167800/-. सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर होंगी.