Haryana BPL Rasan Card Download Link: हरियाणा BPL राशन कार्ड को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, यहां से डाउनलोड करे नई लिस्ट

BPL Ration Card :- हरियाणा सरकार ने सीएम के Order पर बीपीएल राशन कार्ड स्कीम को दोबारा  शुरू कर दिया है जिसके तहत गुलाबी राशन कार्ड बनेगें. पहले भी लाखों गुलाबी राशन कार्ड बन चुके है. जिनके पास पहले BPL राशन कार्ड  थे और उनकी Income फैमिली आईडी में अधिक है तो उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड List से हटा दिए हैं लेकिन यदि यह इनकम गलत चढ़ी हुई है या गलत लिखी गई है तो आप उसको ठीक करवा सकते हैं.

इस प्रकार ले सकते हैं सारी जानकारी

यदि आपकी फैमिली इनकम ₹180000 से नीचे है तो बीपीएल कार्ड के साथ-साथ आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में भी शामिल होगा.  BPL कार्ड कटने की शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001802087 पर कॉल कर सकते है और इस बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए  व्यक्ति गरीबी रेखा (Below Poverty Line) से नीचे होना चाहिए तथा उसके परिवार की आय ₹180000 से निचे होनी चाहिए.

  1. उम्मीदवार ने पिछले 3 साल में 1.80 से ज्यादा Income Tax Return ना भरा हो.
  2. किसी परिवार ने 9000 रुपए से ज्यादा बिजली बिल ना दिया हो.
  3. घर में सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड सदस्य नहीं होना चाहिए.
  4. ई श्रम कार्ड ना बना होना चाहिए.
  5. ग्रामीण क्षेत्र में 200 गज से ज्यादा जमीन न हो.

 चाहिए होंगे यह जरूरी दस्तावेज

  • परिवार की फोटो
  • परिवार पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रेजिडेंस सर्टफिकेट
  • बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है. फॉर्म आपको राशन डिपो से उपलब्ध हो जाएगा.
  • पुराना राशन कार्ड (यदि है तो)

इस प्रकार भरें हरियाणा APL फॉर्म

•हरियाणा एपीएल राशन कार्ड Online बनेगा.

• सबसे पहले आपको हरियाणा सरल पोर्टल पर जाना होगा.

• फिर Apl Ration Card Search करना होगा.

•फैमिली आईडी भरकर OTP भरना होगा.

•आपके पास apl ration card download link मैसेज के माध्यम से आ जाएगा.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

1 thought on “Haryana BPL Rasan Card Download Link: हरियाणा BPL राशन कार्ड को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, यहां से डाउनलोड करे नई लिस्ट”

Leave a Comment