Haryana Free Cycle Scheme: इस योजना के तहत हरियाणा सरकार साइकिल खरीदने के लिए देती है 3000 रुपये, अभी यहां से करे आवेदन

चंडीगढ़, Haryana Cycle Scheme :- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड एक योजना के तहत मुफ्त में Cycle वितरित कर रहा है. इस योजना का नाम है साइकिल वितरण योजना. आइए हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं कि आप Haryana Free Cycle Scheme के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और इस योजना के लाभार्थियों को क्या-क्या लाभ मिलते हैं. इस योजना में आवेदन भेजने के लिए कुछ पात्रता भी तय की गई है उसके बारे में भी हम आपको सूचना देने जा रहे हैं.

सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर लोग अब इस साइकिल योजना 2023 के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते हैं और हरियाणा श्रम साइकिल योजना ऑनलाइन Application Form भर सकते है. हरियाणा के Registered मजदूरों के लिए श्रम विभाग की तरफ से इस Scheme की शुरूआत की गई है. हरियाणा श्रम कल्याण निधि साइकिल योजना 2023 के अंतर्गत श्रमिकों को 3,000 रुपये तक के साइकिल की खरीद पर वित्तीय सहायता (Financial Help) प्रदान की जाएगी.

इसके लिए आवेदन फॉर्म BOCW विभाग की आधिकारिक वेबसाईट hrylabour.gov.in पर उपलब्ध है. हरियाणा श्रम साइकिल योजना का Main Target पंजीकृत श्रमिकों के लिए साइकिल खरीदने के लिए 3,000 रुपये देना है. इस योजना के जरिए उन मजदूरों को Benifit मिलेगा जिनके पास अपना खुद का वाहन नहीं है.

साइकिल योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • Haryana Free Cycle Scheme का लाभ लेने के लिए पंजीकृत श्रमिक एक वर्ष के लिए Regular सदस्य होना चाहिए.
  • मजदूर को कीमत, टेड्र मार्क, स्रोत तथा Date बताते हुए साईकिल की खरीद का ऐलान करना होगा.
  • यह मदद Registered श्रमिक को पांच साल में एक बार एवं कार्यकाल में Maximum पांच बार देय मिल सकती है.
  • योजना के लिए कोई भी मजदूर मात्र एक बार ही आवेदन कर सकता है.
  • यदि पंजीकृत आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इस Scheme का लाभ नहीं लिया जा सकता है.

साइकिल योजना के लिए जरूरी कागजात

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान प्रमाण
  3. श्रमिक पंजीकरण प्रमाण
  4. निवास प्रमाण
  5. मोबाईल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. काम पर्ची

इस प्रकार करें साइकिल योजना के लिए आवेदन

  1. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
  2. सबसे पहले hrylabour.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  3. इसके बाद Website के नेविगेशन मेंन्यू E-Services की बटन पर क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद Hry Labour Welfare Board Link पर क्लिक करना होगा.
  5. Screen पर दिखाए गए दिशा-निर्देशो कों पढ़े और फिर (मैनें ऑनलाइन सेवाओं के लिए उपरोक्त दिषा-निर्देष पूर्णतय पढ कर समझ लिए हैं) पर Check Mark करना होगा.
  6. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  7. सबमिट बटन पर Click करने के बाद आधार नंबर डालकर Portal पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे यदि आपका पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हैं तो आप Login करके सरलता से पात्र योजना के लिए Registration कर पाएंगे.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment