Haryana Saksham Portal: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की बल्ले- बल्ले, सक्षम पोर्टल हुआ शुरू

महेंद्रगढ़ :- बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बेरोजगार युवाओं के लिए अब Haryana Saksham Portal खोला जा चुका है. पिछले छह महीने से यह पोर्टल बंद पड़ा था, लेकिन अब Haryana Saksham Portal को खोल दिया है. अब बेरोजगार युवा सक्षम योजना से जुड़ने के लिए किसी भी सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जाकर Apply कर सकते है.

छ महीने से बंद था पोर्टल 

सक्षम योजना का पोर्टल पिछले छह महीने से Close था जिस वजह से नए बेरोजगार सक्षम योजना के तहत आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय के चक्कर काटने में लगे थे,  बेरोजगार आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक Scheme चलाई गई है जिसका नाम है सक्षम युवा योजना.

युवाओं को दी जाती है आर्थिक सहायता

हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत सभी 12वीं पास, Graduate और Post Graduate युवाओं को Skill Training, काम और आर्थिक सहायता प्रदान जाती है. इस सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय देना है. हरियाणा सक्षम योजना को एक नवंबर 2016 को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत सभी पात्र और सक्षम युवाओं को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, पंजीकृत सोसाइटी और निजी कंपनियों, उद्यमों आदि में मानद Assignment प्रदान किया जाता है.

 हर महीने मिलते हैं इतने रुपए

हरियाणा सरकार ने यह Scheme युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए शुरू की थी. यह योजना युवाओं को उनके मनपसंद  क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार लेने में सक्षम होने के उद्देश्य से लाई गई थी. लेकिन छह माह से पोर्टल बंद था लेकिन अब इसे फिर से खोल दिया गया है. इस योजना के तहत 12वीं पास को हर महीने 900 रुपये, ग्रेजुएट को 1500 रुपये प्रतिमाह, पोस्ट ग्रेजुएट को तीन हजार रुपये प्रतिमाह वहीं 100 घंटे काम मिलने के बाद 12वीं पास को 6900 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 7500 रुपये प्रतिमाह व पोस्ट ग्रेजुएट को नौ हजार रुपये हर महीने दिए जाते हैं.

जिले में काम कर रहे हैं इतने युवक युवतियां

इस योजना के तहत प्रार्थी को तीन साल यानी पुराना Registration  खत्म होने से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन पोर्टल पर Renue करवाना होता है. प्रार्थी को 35 वर्ष तक इस योजना का लाभ दिया जाता है. सक्षम युवा योजना के तहत जिले में काफी संख्या में लोग इस योजना का लाभ ले रहे है. जिले में 12वीं पास 3494 युवक व 952 युवतियां सक्षम युवा योजना के तहत काम कर रही है. वहीं 1658 Graduate युवक तथा 2715 युवतियां काम कर रहीं हैं.  जिनमें 1340 युवक BA व 1046 युवतियां BA,  224 युवक B. Com पास तथा 342 युवतियां, 259 युवतियां बीएससी. व 834 युवक बीएससी, B. Tech पास 93 युवक व 12 युवतियां, चार युवक BA ऑनर्स पास, 34 युवक व छह युवतियां बीबीए पास, छह युवतियां व 65 युवक बीसीए पास है. 

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment