आज से HDFC और PNB ने बदल दी ये चीज, ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव

Banking Sector :- HDFC और PNB ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल, आवासीय ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी Loan Rates को बढ़ा दिया है. दोनों ही बैंकों ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी लॉन दरों में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. नई दरें एक मार्च से लागू हो जाएंगी . इसके साथ ही नए और पुराने ग्राहकों दोनों के लिए अब Loan अब महंगा होने जा रहा है.

HDFC बैंक

इस बारे में HDFC ने एक बयान में बताया कि वह अपनी Main ऋण दर में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रहा है.  इसके साथ ही उसकी प्रमुख खुदरा ऋण दर बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो चुकी है. PNB ने भी MCLR पर Based दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है . यह वृद्धि सभी अवधि वाले Loan पर लागू रहने वाली है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

रिजर्व बैंक से मिलने वाले वित्त के महंगा होने से वित्तीय संस्थानों को भी अपनी उधारी दर बढ़ानी पड़ रही है.  इस दौरान देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने MCLR में 0.10 प्रतिशत और Private Sector के कोटक महिंद्रा बैंक ने 0.05 प्रतिशत तक Increase कर दी है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी ने Share बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल की अवधि के वाहन, आवास एवं Personal Loans पर ऋण दर को 8.4 प्रतिशत से संशोधित कर 8.5 प्रतिशत किया गया है. महीना शुरू होने पर  रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर Repo में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत हुई है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

2 thoughts on “आज से HDFC और PNB ने बदल दी ये चीज, ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव”

Leave a Comment