नई दिल्ली :- भारत का Rail Network काफ़ी बड़ा है. पूरी दुनिया की बात करें तो भारत का Rail Network चौथे स्थान पर है. भारत में रेल के सफर को काफ़ी सरल और सुगम माना जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से Travel करते है और अपने गंतव्य तक पहुंचते है. पूरे देश में लगभग 7300 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन है. ट्रेनों की आवाजही और Station के रखरखाव के लिए स्टेशन मास्टर को नियुक्त किया जाता है. भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर का पद काफी अच्छा होता है.
किस प्रकार बन सकते है Station Master
ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कि आप किस प्रकार यह नौकरी पा सकते हैं. हम यहां आपको सारी डिटेल्स बताएंगे कि किस प्रकार स्टेशन मास्टर की नौकरी लगती है, उनके क्या काम होते हैं और उन्हें कितना वेतन दिया जाता है.
स्टेशन मास्टर की नहीं होती Direct भर्ती
आपको बता दे कि स्टेशन मास्टर की सीधी भर्ती नहीं होती. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती की जाती है. यह Post Group C के अंतर्गत आती है. इन पदों के लिए Apply करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduate होने चाहिए तथा उनकी उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. Reserved वर्ग के आवेदकों को केंद्र सरकार की तरफ से तय नियमों के अनुसार कुछ छूट भी मिलती है.
इतना मिलता है वेतन
यदि Salary की बात करें तो सहायक स्टेशन मास्टर को वेतन के तौर पर Pay Matrix -6 के तहत वेतन मिलता है. जों शुरुआत में 43 हज़ार मासिक होता है और अगर पूरे साल की बात करें तो यह 5.2 लाख होता है. इन सबके अतिरिक्त उन्हें अन्य भत्ते व Services भी दी जाती है. इन सुविधाओ में TA, घर, Night Duty इत्यादि शामिल होते है.
इस प्रकार होता है Selection
अगर Selection Process की बात करें तो इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) तथा Documents Verification के आधार पर किया जाता है. सबसे पहले आवेदकों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होती है जों उसे पास करते है उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. तथा अंत में दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification) के बाद आवेदकों को नियुक्ति दी जाती है.
Railway station master