Ayushman Card: इस प्रकार उठा सकते हैं सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ, यहाँ जाने पूरी जानकारी

Ayushman Card :- जैसा कि आप जानते होंगे जिन परिवारों कि वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम आय है वह इस योजना के अंतर्गत अपना Ayushman Card फ्री में बनवा सकते है. इसके लिए हर Block में एक CHC केंद्र खुले है. आप वहाँ जाकर इसे फ्री में बनवा सकते है.CHC संचालक इसे बना कर देगा, और इसके लिए आपसे कोई भी पैसा नहीं वसूला जाएगा.  एडीसी विश्राम मीणा ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि गुरुग्राम जिले में तीन सौ से ज्यादा केंद्र है जिन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगाई है. और यह बनने भी लगे है. इसके अंतर्गत अन्त्योदय परिवारों के भी Ayushman Card बनाये जाते है. इसके लिए एडीसी ने बताया है कि जिनके परिवार कि आय 2 लाख से नीचे है वह भी इसका लाभ ले पाएंगे और उनको इस कार्ड पर 5 लाख तक का Free इलाज मिलेगा.

Ayushman Card CHC केंद्र से कैसे करें Apply

जो अन्त्योदय परिवारों के योग्य है वे अपने किसी भी पास के सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर इसे भरवा सकते है. इसका केवाईसी बनवाये जो कि आधार कार्ड से link होना अनिवार्य है. इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा. एडीसी का कहना है कि चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आपका फ्री में इलाज हो पायेगा और इसमें किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.  यह कार्ड हर जिले के CHC केंद्र में बनने शुरू हो गए है. उन्होंने कहा है कि नेशनल हेल्थ अथोरिटी और कॉमन Service Center के बीच हुए MOU के बाद अब लाेगों को PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड) Ayushman Card Free दिए जाएंगे. और साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई किसी से भी रिश्वत लेने की कोशिश करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.  इसके लिए वे बड़े धिकारी से इसकी शिकायत कर सकते है. इसमें नयी व्यवस्था के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भारत के सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिया मिलेगा. और यह सभी को पहले पेपर पर आधारित print दी जाएगी. इसके बाद पीवीसी कार्ड print करके इसे डाक के माध्यम से भेज दिया जायेगा. यह पीवीसी कार्ड आप कही भी सामान्य online center से निकलवा पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको इसकी website पर जाना होगा जिसका लिंक दिया गया है.
  • आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने क्षेत्र के जनसेवा केंद्र या फिर जिला अस्पताल में जाकर बनवा सकते है.
  • अब आपको अपना राज्य Select करना होगा.
  • इसके बाद आप अपनी District चुनेंगे.
  • अब आपको Hospital Type सेलेक्ट करना होगा.
  • अब इसके बाद  आपको Specialty को सिलेक्ट करना होगा.
  • यदि आप जनरल मेडिसिन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जनरल मेडिसिन को चयनित कर सकते है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन करने के लिए  अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर Apply कर सकते है.
  • आवेदन करने के लिए CSC center में अपने सभी important document ले जाने होंगे.
  • आपको online center पर सभी कागजातों की फोटोकॉपी ले जानी होगी.
  • आवेदन करने के लिए CSC संचालक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन करके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जायेगा.
  •  अप्लाई करने के बाद आपको इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.
  • इस पंजीकरण कि संख्या कि मदद से आप 15 दिन के अन्दर भारत का आयुष्मान कार्ड लें सकते है.
  • कार्ड बनने के बाद आप कहीं पर भी अपना फ्री इलाज करवा सकेंगे.

Important Document

  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

सरकार की इस योजना के जरिए आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और फिर बिना कोई भी पैसा दिए अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

1 thought on “Ayushman Card: इस प्रकार उठा सकते हैं सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment