Pan Card :- यदि आपका PAN Card गुम हो जाए तो आपको चिंतित नहीं होना है. आप घर बैठे इसके लिए दोबारा Apply कर सकते हैं और पैन कार्डप्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि यदि आपका पैन कार्ड खो जाए तो उसे फिर से कैसे पा सकते है. Pan Card वर्तमान समय में सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक है. इस पर आपका Permanent अकाउंट नंबर Record होता है जो बड़े अमाउंट के पैसों के लेन-देन में काम आता है. किसी भी प्रकार के Financial Transaction करने के लिए आपको पैन कार्ड चाहिए होता है. इस पर दर्ज अल्फान्यूमेरिक नंबर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है.
PAN Card गुम होने पर फटाफट करें यह काम
अगर आपका पैन कार्ड गुम गया है तो सबसे पहले आप इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं. पैन एक Important फाइनेंशियल डाक्यूमेंट्स में से एक है. ऐसे में कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सकें इसलिए आप पहले ही इसके गायब होने की सूचना पुलिस कों दें दें. इसके बाद आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए फिर से Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आसान से Tips अपनाने होंगे.
ऐसे करें PAN Card के लिए Reapply
- सबसे पहले आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.protean-tinpan.com/ पर जाएं.
- इसके बाद आपको Changes/Correction in Existing Pan डाटा को Select करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आवेदक को अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर भरना होगा.
- आगे एक टोकन नंबर जनरेट होगा जिसे आवेदक के ईमेल पर Send किया जाएगा.
- इसके बाद आपको Personal Details दिखेगा जिस पर Click करके आप फिजिकल या ई-केवाईसी या ई-साइन के जरिए सारे डिटेल्स जमा कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स को Verify करना होगा.
- वेरिफिकेशन के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, 10 वीं का सर्टिफिकेट आदि की कॉपी NSDL के ऑफिस भेजनी होगी.
- ई-केवाईसी के लिए आपको आधार नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको ई-पैन या फिजिकल पैन में से जो भी चाहिए है उस ऑप्शन को चुनना होगा.
- इसके बाद अपना Address भर दें और पेमेंट कर दें.
- भारत में रहने वालों को 50 रुपये और विदेश में रहने वालों को 959 रुपये का शुल्क देना होता है.
- इसके बाद 15 से 20 दिनों में आपको फिजिकल पैन कार्ड मिल जाएगा.
- वहीं ई-पैन कार्ड केवल 10 मिनट में मिल जाएगा और आप इसकी डिजिटल कॉपी Save करके अपने पास भी रख पाएंगे.