अगर चल रही है पैसो की तंगी तो Digital Loan करेगा आपकी मदद, मिनटों में बन जाएगा काम

नई दिल्ली :- कई बार गरीब लोग अपनी इच्छाएं पूरी नहीं कर पाते. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी आर्थिक स्थिति होती है. अपनी आर्थिक स्थिति के कारण यह परिवार अपने सपनों को पूरा करने से वंचित रह जाते हैं. अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए न ही तो वह किसी से उधार ले सकते हैं और ना ही उन्हें Bank इत्यादि से लोन मिल पाता है. अब धीरे-धीरे स्थिति में बदलाव होने लगा है.

एंपावरमेंट लोन से वंचित समुदाय के लोगों को मिलता है Benefit

एंपावरमेंट लोन (Empowerment Loan) के माध्यम से उनकी समस्याओं का हल होता दिख रहा है. इस प्रकार का लोन इन लोगों के लिए एक उम्मीद बन कर आया है जो विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दे रहा है. इन परिवारों में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद का Business शुरू करके अपनी स्थिति बदलना चाहते हैं. पूंजी की उपलब्धता न होने के कारण वह अपने मन में आए विचारों को जमीनी तौर पर लागू नहीं कर पाते.  ऐसे में उद्यमिता को बढ़ावा देकर एंपावरमेंट लोन वंचित समुदायों के लोगों को काफी Help पहुंचाता है.

समुदाय के बाकी लोगों की भी कर सकते हैं सहायता

यह उन्हें सुविधा प्रदान करता है कि वह छोटे व्यवसाय, आर्थिक आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन और स्थानीय आर्थिक विकास के लिए लोन ले सके. दरअसल ये लोन इन्हें ग़रीबी दूर करने का अवसर देते है. ज़ब ये आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तो समुदाय के शेष लोगों की सहायता भी कर सकते है. एंपावरमेंट लोन इन समुदायों को न केवल आर्थिक सहायता (Financial Help) मुहैया कराते हैं बल्कि उनके अंदर Financial समझ को लेकर भी जागरूकता उत्पन्न करते है.

वैकल्पिक उपाय की तरफ बढ़ रहा है आगे

यह इनके Management से लेकर , Investment और क्रेडिट निर्माण के बारे में जानकारी तथा Decision Making में योग्य बनाती है. ऐसे समुदायों के व्यक्तियों और समूहों को कर्ज लेना थोड़ा मुश्किल होता है कर्ज देने वाली कंपनियां या संस्थान कई बार सीमित संपत्ति या लेन -देन-आइडल क्रेडिट History वाले लोगों को कर्ज देने में हिचकिचाते है. फिर भी एंपावरमेंट लोन एक Optional Remedy की तरह आगे बढ़ रहा है.

आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में निभाता है मुख्य भूमिका 

Microfinance ,एंपावरमेंट लोन का एक Subset है, जो वंचित समुदायों में मूल वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने में अहम Role निभाता है. माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं उन व्यक्तियों को Short Term Loan और वित्तीय सेवाएं देती हैं जिन्हें पारंपरिक Banking प्रणाली से बाहर रखा गया है. माइक्रोक्रेडिट को विस्तारित करके, एंपावरमेंट लोन व्यक्तियों, विशेष रूप से महिलाओं को Economically Strong बनने, Saving करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए मजबूत बनाता है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment