पहली बार भर रहे है इनकम टैक्स तो इन बातों का होना चाहिए पता, नहीं तो घर से उठा लेगा Income Tax विभाग

नई दिल्ली :- Income Tax के नियम के अनुसार , वित्त वर्ष खत्म होने के बाद, अगले वित्त वर्ष की 15 जून से पहले नियोक्ता को सभी कर्मचारियों का Form 16 Issue करना होता है. यदि आप भी Tax की सीमा में आते हैं तो आपको कुछ चीजों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए. अगर फिर भी आपके मन में कुछ शंका है तो आइए हम आपको सब कुछ आसानी से समझाते हैं.

31 July 2023 तक भरें Tax

इनकम टैक्स Department की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 (Assessment Year 2023-24) के लिए Income Tax जमा करने के लिए Last Date 31 जुलाई, 2023 तय की गई है. वे टैक्सदाता जिन्हें अपने खातों को Audit कराने की आवश्यकता नहीं होती हैं, उन्हें इस तिथि तक टैक्स को जमा करना होता है.

ऐसे में अगर आप भी पहली बार इनकम टैक्स File करने वाले हैं और आपके मन में कुछ सवालों को लेकर शंका बनी हुई है तो हम आपको यहां पर समझाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़ें.

 क्या होता है ITR Filing

आईटीआर फाइलिंग एक ऐसी प्रोसेस है जो साल में एक बार दोहराई जाती है, जो भी व्यक्ति टैक्स के दायरे में आता है, उसे हर साल टैक्स जमा करना होता है. अगर कोई भी व्यक्ति आईटीआर में वित्त वर्ष के दौरान ज्यादा कर जमा कर देता है तो वह उसे Claim भी कर सकता है.

 कैसे भरते हैं इनकम टैक्स

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal) बनाया है जिस पर जाकर आप अपना टैक्स जमा करवा सकते हैं.

किन दस्तावेजों की होती है जरूरत

ITR फाइल करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती आपको मात्र आईटी डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया फॉर्म भरना होता है.  यदि टैक्स ऑथोरिटी की तरफ से कुछ मांग की जाती तो आपको अपनी आय से जुड़े दस्तावेज दिखाने पड सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होता है.

क्या होता है Form 26AS

फॉर्म 26AS एक कंसोलिटेड एनुअल टैक्स स्टेटमेंट फॉर्म होता है. यह इनकम टैक्स भरने के लिए बहुत अहम माना जाता है. यह एक प्रकार की टैक्स पासबुक होती है, जिसमें एक पैन कार्ड पर हुए सभी लेनदेनों का जोखा शामिल होता है. 

आशा है कि आपके सवालों का हल मिल गया होगा इन्हें समझ कर आप आसानी से अपना ITR फाइल कर सकते हैं. 

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment