SBI Scheme:- भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक यानी कि भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष जमा योजना लाया है. SBI इस योजना पर PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की अपेक्षा में अधिक Interest दें रहा है. SBI सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) नाम की इस योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी FD पर 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
SBI लाया है स्पेशल स्कीम
ये ब्याज दर आम लोगों के लिए है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे वक़्त में अधिकतर बैंक ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहें है, तो एसबीआई भी ये Special Scheme लाया है. कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का ब्याज दें रहें है. यही वजह है कि एसबीआई ग्राहकों को Invest करने को आकर्षित करने के लिए एसबीआई सर्वोत्तम योजना लेकर आया है.
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एक साल की FD पर सर्वोत्तम योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, इस योजना के तहत एक साल की एफडी पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.
दिया जा रहा है इतना Interest
सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट के लिए वार्षिक Yield 7.82 फीसदी है. जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यह 8.14 फीसदी है. 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की Bulk डिपॉजिट पर SBI वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज दे रहा है.
ये हैं FD Rates
SBI ने हाल ही में अपनी एफडी पर ब्याज दरों को Revise किया था. वह 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी दे रहा है. बैंक सामान्य एफडी पर Maximum 7.5 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है. एसबीआई 400 दिनों की Special अमृत कलश एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा है.