नई दिल्ली, India Post Office Scheme :- पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन Scheme चलाई जाती है. ग्रामीण इलाकों में तो डाकघर में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का कहना होता है कि पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता. Post Office की ओर से अपने ग्राहकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है जिनका लाभ लेकर लाभार्थी लाखों में कमाई कर सकते हैं.
कमा सकते है 35 लाख
इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप सरकार से पूरे 35 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप मुझे किसी ऐसी योजना की खोज में है जिसमें बिल्कुल भी Risk नहीं है और आप करोड़पति भी बनना चाहते हैं तो यह योजना आप ही के लिए है. आज के समय में भी Bank एफडी और पोस्ट ऑफिस में Invest करना सबसे अच्छा माना जाता है.
हर महीने जमा करने होंगे मात्र 1500 रुपए
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसे पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए चलाया गया है और इस योजना का नाम है ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Surksha Yojna) . यह scheme एक प्रोटेक्शन प्लान (Protection Plan) है जिसके अंतर्गत आपको बेहतरीन Return मिलता है. इस योजना में आपको हर Month मात्र 1500 रुपए जमा कराने होते है और आप अगर इस योजना में Regular रूप से पैसा जमा करते है तो आपको 31 -35 लाख तक का लाभ मिलता है.
Maturity पर मिलते है इतने रुपए
अगर आप इस योजना को समझना चाहते है तो मान लीजिए कोई व्यक्ति ज़ब 19 साल का है वह इस योजना में Invest करता है और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदता है, तो उसका Monthly Premium 55 वर्ष के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. Policy खरीदार को Maturity पर 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये मिलेंगे.
योजना में निवेश के नियम
- इस योजना में 19 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी नागरिक Invest कर सकता है.
- व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
- इस योजना के तहत Minimum बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
- Scheme के प्रीमियम की पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना होती है.
- इस योजना पर आप Loan भी ले सकते हैं.
- इस Scheme को लेने के 3 साल बाद आप चाहे तो सरेंडर भी कर सकते है.