नई दिल्ली :- भारत में ट्रेन के सफर को सबसे सरल व सुगम माना जाता है. हर दिन लगभग 2 करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करते है. सफर के लिए सबसे अहम है Ticket. कई बार टिकट Confirm नहीं होती जो परेशानी का सबब बन जाती है. इतनी बड़ी संख्या में मौजूद सभी को Confirm सीट मिलना कठिन होता है. Indian Railway भी इस बात को जानता है कि आगामी दिनों में लोगों की Demand और बढ़ेगी इसलिए इस Problem का निपटान शीघ्र होना चाहिए.
तत्काल कोटे में भी नहीं मिलती Seat
अधिकतर लोग यही मानते हैं कि अगर कन्फर्म टिकट लेना है तो एजेंट के पास जाकर ले लो या फिर तत्काल टिकट की Booking करो. अधिकतर लोग चाहते हैं कि उन्हें तुरंत तत्काल कोटा से कन्फर्म सीट मिल जाए, परन्तु रेलवे के पास तत्काल कोटा में महज Limited सीट ही होती हैं, ऐसे में जब तक Passengers अपनी जानकारी भर Payment करते हैं तब तक तत्काल सीट खत्म हो चुकी होती हैं और यात्री को तत्तकाल कोटे में भी सीट नहीं प्राप्त होती.
जानकारी भरने में करेंगे देरी तो नहीं मिलेगा Confirm Ticket
आपको तत्काल टिकट मिलेगा या नहीं यह सब समय पर आधारित है आप जितनी जल्दी सारी डिटेल भर कर भुगतान करते हैं और टिकट Book करते हैं उतनी ही जल्दी आपको टिकट मिलता है. अब यदि ऐसे में आप हर यात्री की जानकारी भरने में देरी करेंगे तो टिकट मिलने में काफी दिक्क़त हो सकती है. इससे निजात पाने के लिए IRCTC ने यात्रियों को मास्टर लिस्ट की सुविधा प्रदान की है, जिससे यात्री पहले से ही पैसेंजर की सारी जानकारी भर कर तैयार कर लें और जैसे ही टिकट बुक करनी हो तुरंत टिकट बुक कर सके.
हालांकि यहां आपको बता दें कि आपको कन्फर्म टिकट मिलेगा या नहीं यह सब सीट Available है या नहीं उस पर निर्भर करता है. आप जितना जल्दी सीट बुक करेंगे उतना जल्दी कन्फर्म टिकट मिलने के मोके बढ़ेंगे.
इस प्रकार बनाये Master List
- यदि आप मास्टर List बनाना चाहते हैं तो IRCTC के वेबसाइट पर जाए.
- यदि आपने IRCTC पर Account नहीं बनाया है तो पहले अपना अकाउंट बनाए.
- अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट पर बनें My Account ऑप्शन को क्लिक करें जिसके बाद My Profile पर Click करें.
- इसके बाद Add/Modify वाले Option पर जाकर मास्टर लिस्ट बना सकते हैं.
- Master List बनाने के लिए आपसे सभी Necessary Details मांगी जाएगी जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, बर्थ प्रेफरेंस, इत्यादि.
- यदि आप किसी और सीनियर सिटीजन की जानकारी भर रहे हैं तो आपको आईडी कार्ड की जानकारी भी देनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद Submit Option पर क्लिक करें और आपकी मास्टर लिस्ट बन जाएगी.