नई दिल्ली :- कहीं बाहर कोई Emergency स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसमें हमें पैसों की जरूरत होती है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पैसे ना होने पर हमें परिवार के सदस्यों से या फिर बाहर वालों से उसे उधार लेना पड़ता है. ऐसे में आप बैंक से भी Loan लेते हैं. लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ती है. मौजूदा वक्त में Technology के सहारे आप बिना बैंक जाए ही लोन प्राप्त कर सकते हैं.
बड़ी संख्या में लोगों को पसंद है यह तरीका
अगर आपका सिबिल स्कोर Positive है तो आपको बिना बैंक जाए ही लोन मिल जाएगा. कोरोना महामारी के बाद बड़ी संख्या में लोग इसकी तरफ Attract हों रहे है. यह तरीका, बैंक में आने जाने के झंझट व समय की बर्बादी से छुटकारा दिलाता है. लेकिन हर चीज के अच्छे और बुरे दोनों ही परिणाम होते हैं. उसी प्रकार डिजिटल लोन ( Digital Loan) के फायदे होने के साथ-साथ इसके कई नुकसान भी हैं.
अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों में कर सकते हैं तुलना
हालिया वक़्त में, डिजिटल लोन के लिए आवेदनों के जरिये धोखाधड़ी और Blackmail बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं. यदि आप भी लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. डिजिटल लोन के फायदों की बात करें तो इनमें समय की बचत, अलग-अलग लोन का आसान Comparison , लोन की उपलब्धता और Flexible ब्याज दरें शामिल हैं. इसका अर्थ है कि आप डिजिटल लोन निकालने से पहले अलग-अलग बैंकों के साथ ब्याज दरों और EMI किस्तों का Comparison कर सकते हैं.
वेतन और समय के अनुसार कर सकते हैं EMI
Interest Rate लचिली होने के कारण आप लोन की EMI को अपने वक्त और सैलरी के मुताबिक Adjust कर सकते हैं. डिजिटल लोन के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप सरकार द्वारा अनुमोदित बैंक से जारी डिजिटल लोन आवेदन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है. इसके लिए सभी दस्तावेजों को अपलोड करने और सिबिल स्कोर, वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी Personal Information देने की जरूरत होती है.
नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़े
साथ ही बैंक लोन की तरह ही डिजिटल लोन के लिए अप्लाई करते समय सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ले. Interest Rate और जो लोन आप ले रहे हैं, उसकी जांच जरूर कर लें. RBI की तरफ से प्रमाणित होने के बाद ही कोई पर्सनल डिटेल Share करें. इसके अलावा, यह जांचना न भूलें कि बैंक के pass NBFC का License है या नहीं.