Crop MSP List: किसान भाईयों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की MSP 2023-24 की लिस्ट

चंडीगढ़, MSP  Price of Kharif:- सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. यह खबर सुनकर किसानों के चेहरे खिलने वाले हैं. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा कर दी है. सरकार ने खरीफ फसलों के किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिस्ट जारी कर दी है. सरकार की तरफ से सभी खरीफ फसल ओके MSP जारी किए गए हैं जो इस प्रकार है.

  • तुवर: ₹7000 प्रति क्विंटल ( 400 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • बाजरा: 2475 रुपए प्रति क्विंटल ( 128 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • तिल: 8635 प्रति क्विंटल ( 805 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • सोयाबीन: 5726 रुपए प्रति क्विंटल ( 540 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • कपास लम्बा रेशा: ₹7020 प्रति क्विंटल ( 640 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • मूंग: 8558 रुपए क्विंटल (803 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • मूंगफली: 6357 रुपए प्रति क्विंटल (507 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • उडद: 6950 रुपए प्रति क्विंटल (350 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • अरहर: 7000 प्रति क्विंटल (400 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • रागी: 3846 रुपए प्रति क्विंटल (268 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • धान: ₹2203 प्रति क्विंटल (123 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • राम तिल: 7734 रुपए प्रति क्विंटल (447 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • ज्वार: 3225 रुपए प्रति क्विंटल (235 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • सूरजमुखी: 6760 रुपए प्रति क्विंटल (360 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • मक्का: 2090 रुपए प्रति क्विंटल (128 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)
  • पीला सोयाबीन: 4600 रुपए प्रति क्विंटल ( 300 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि)

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment