Kisan Credit Card: किसानों को कम ब्याज पर मिल रहा 3 लाख तक का लोन, जानिए किस प्रकार ले सकते हैं लाभ

Kisan Credit Card:- सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजना लॉन्च करती रहती है. इसमें से ही एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड.  इसके जरिये सरकार किसानों को उनकी क़ृषि के लिए आवश्यक सामग्री लेने के लिए तीन लाख रूपए तक का लोन मुहैया करवाती है. किसानों को सरकार की तरफ से जो Loan मिलता है उसपर उन्हें कम ब्याज देना पड़ता है.

1998 में शुरू की गई है स्कीम 

किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन शॉर्ट टर्म टेन्योर (Short Term Tenure) के लिए दिए जाते हैं. यह लोन किसानों को इसलिए उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह खेती के लिए आवश्यक उपकरण खरीद सके और खेती के बाद उन्हें वापस कर दें.  आइये हम आपको बताते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और इसके क्या-क्या लाभ है.  आप इस लोन के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं.  किसानों की आवश्यकता को मद्देनज़र रखते हुए वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चालू की गई है.

NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) की तरफ से इसे शुरू किया गया था.  इसे अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक किया जा चुका है. जो लोग पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं यह योजना उनके लिए भी लाभकारी है.

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ 

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है.  इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड KCC होल्डर की मौत होने पर या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का Coverage मिलता है, दूसरे जोखिम की परिस्थितियों में होल्डर को 25,000 रुपये तक का कवरेज प्रदान किया जाता है.

किसानों को दिए जाते हैं स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड

इसके साथ ही पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ एक Saving Account भी दिया जाता है, जिनपर उनको अच्छी दरों पर ब्याज मिलता रहता है, इसके साथ उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी दिया जाता है.  किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज चुकाने के लिए भी काफी Flexibility मिलती है. कर्ज का वितरण भी काफी सरलता से हो जाता है.  यह क्रेडिट उनके पास 3 सालों तक रहता है, फसल की कटाई के बाद किसान अपना लोन का भुगतान कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि किसानों को 1.60 लाख तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं चुकाना होता.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं आवेदन

 आवेदन करने वालों के लिए कोई अलग से श्रेणी नहीं बनाई गई है. जो भी जमीन का मालिक है और खेती कर रहा है वह इस स्कीम के जरिए लोन लेने के योग्य है. जो लोग बटाई पर खेती करते है वह किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन प्राप्त सकते हैं. लेकिन ध्यान दें कि इस योजना में उम्र का नियम बनाया गया है.  किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.

कहां से ले सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड

  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात

  1.  इसके लिए आपके पास भरा हुआ ऐप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए.
  2. पहचान पत्र- इसमें आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी दे सकते हैं.
  3. एड्रेस प्रूफ, इसमें भी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस लगा सकते हैं.
  4. जमीन के दस्तावेज होने चाहिए.
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक कुछ और दस्तावेज की मांग भी कर सकता है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment