Loan on Low CIBIL: अब कम सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा चार लाख का लोन, बस पूरी करनी होगी ये शर्ते

नई दिल्ली, Loan For Poor Credit Score :- कई बार हम गाड़ी घर या अन्य कोई महंगी चीज लेने के लिए Loan लेते है, क्योंकि कई बार एक साथ इतनी बड़ी Amount पास होना संभव नहीं होता. ऐसे में हम Loan का सहारा लेते हैं. लेकिन लोन लेने के लिए भी कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होता है. यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो यह आपको लोन मिलेगा अन्यथा नहीं.

कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी ले सकते हैं लोन

कई बार आपका Credit Score कम होने के कारण आपका लोन Reject हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आपका क्रेडिट स्कोर कम होने पर भी आप चार लाख तक का पर्सनल लोन (Personal Laon) ले सकते हैं. Loan For Poor Credit History से लोन लेने पर आपको कोई भी Guarantee सिक्योरिटी भी नहीं देनी होगी. आपको लोन के लिए KYC करने की आवश्यकता होगी और आपके लोन की राशि तुरंत आपके खाते में आ जाएगी.

मिलेगा 4 लाख का Loan

आपको बता दें कि इस कम क्रेडिट स्कोर लोन में Special यह है कि यह एनबीएफसी Registered और आरबीआई से Approve है. यह लोन पूरी तरह से Safe है. इसमें आपको चार लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा जिसे आपको 2 साल में चुकाना होगा. आप क्रेडिटबी लोन एप 2023, और Hero fin corp personal loan app 2023 Apps से लॉन के सकते है. इस लोन को लेने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे ही आपका काम हो जाएगा. इस लोन के लिए आपको सालाना लगभग 34% Interest देना होगा जो 272000 के आसपास जीएसटी से देना होगा.

लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

  •  भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • उम्र 21 से 59 साल की होनी चाहिए।
  • सेविंग अकाउंट होना चाहिए.
  •  मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदन के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट होना चाहिए.
  • यहां एनएससीएच की आवश्यकता पड़ने पर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना चाहिए.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Online selfie
  • आधार ओटीपी होना चाहिए ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन Sign कर पाए.

इस प्रकार ले low Credit Score होने पर भी Loan

  1. सबसे पहले बताए गए लोन App को अपने फोन में Install करें.
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर का Use करके एक अकाउंट बनाये.
  3. आपको अप लोन फॉर पुअर क्रेडिट हिस्ट्री के लिए केवाईसी करने की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सेल्फी और बैंक डिटेल देनी होंगी.
  4. अब यदि आप यहां लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको लोन ऑफर मिलेगा.
  5. इन लोन ऑफर लेने के लिए आपको पहले आधार ओटीपी भरकर लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करना होगा.
  6. कुछ ही वक्त में यह लोन अप्रूव हो जाएगा और सीधे आपके अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment