Aadhar Card Update :- वर्तमान समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से शामिल है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से भारत के आम नागरिकों को यह दस्तावेज मुहैया करवाया जाता है जिसका उपयोग कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में किया जाता है. ऐसे में अब UIDAI की तरफ से आधार कार्ड से संबंधित एक बड़ी खबर जारी की गई है.
आधार कार्ड कर सकते है अपडेट
आपको बता दें कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है और एक बार भी Update नहीं हुआ है तो आपको अपना आधार अपडेट करना होगा. वर्तमान समय में आधार कार्ड को Update करना बहुत सरल है. आप अपने आधार कार्ड को नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर या Online माध्यम से अपडेट कर सकते हैं. UIDAI की डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत , My Aadhaar Portal पर आपको अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की मंजूरी मिलेगी. केंद्र सरकार के इस फैसले के मुताबिक आपको अपने Aadhar Card में कोई भी जानकारी अपडेट करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Online माध्यम से फ्री में कर सकते है अपडेट
जारी निर्देशों के अनुसार यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और एक बार भी अपडेट नहीं किया गया है तो 14 June 2023 से पहले पहले आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करना होगा. यदि आप आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. UIDAI ने नागरिकों के लिए घर बैठे अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करना आसान कर दिया है. आपको बता दें कि अगर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन Update करते हैं तो आपको इसके लिए एक रुपया भी नहीं खर्चना होगा.
इस प्रकार करें आधार कार्ड अपडेट
- आधार कार्ड को Portal पर आईडी प्रूफ और प्रूफ ऑफ एड्रेस डालकर Update कर सकते है.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपको आधार नंबर और OTP भरना होगा.
- अब Document अपडेट को Select व Verify करना होगा.
- इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ Scan करके अपलोड करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
- रिक्वेस्ट नंबर से आप अपने आधार का स्टेटस जान पाएंगे.
- अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद, आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.