रेलवे के Travel Insurance को न करें अनदेखा, केवल 35 पैसे के प्रीमियम पर ले सकते हैं 10 लाख का कवर

नई दिल्ली :- हाल ही में देश में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे ने सबको झकझोर दिया है. ओडिशा में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई जिससे जान माल की हानि हुई है. भारतीय इतिहास में इसे रेलवे का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. ऐसे में अब रेल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का मुद्दा भी उठने लगा है. Indian Railway की तरफ से भी अपने यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.

इंश्योरेंस कंपनी करती है नुकसान की भरपाई 

यात्रा के दौरान यदि आपका सामान चोरी होता है या किसी वजह से Train का कोई हादसा हो जाता है तो आपको इसका नुकसान नहीं उठाना पड़ता, इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से इसका भुगतान किया जाता है.  जब भी आप Online माध्यम से टिकट Book करते हैं तो आपके पास Travel इंश्योरेंस Select करने का Option होता है. सामान्य तौर पर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन अगर आप इस ऑप्शन को Select करते हैं तो आपको काफी लाभ होता है.

₹1 से भी कम कीमत पर मिलता है इंश्योरेंस 

इस इंश्योरेंस की खास बात यह है कि यह आपको यह 1 रुपये से कम की कीमत पर मिल जाता है जिसमें यात्री को 10 लाख रुपये तक का Cover दिया जाता है. लेकिन यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि यह बीमा केवल वही तक मान्य होता है जहां तक आप की Ticket है. कई बार ऐसा होता है कि हम Insurance तो ले लेते हैं लेकिन बीमा कंपनी की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Email ID पर भेजे गए Link पर क्लिक कर नॉमिनी के बारे में कोई जानकारी नहीं डालते.

ट्रेन एक्सीडेंट से 4 महीने के अंदर कर सकते हैं Claim

ऐसे में यात्री ध्यान रखें कि बीमा कंपनी Claim देने में सक्षम नहीं होती. आप ट्रेन एक्सीडेंट से 4 महीने में इंश्योरेंस की राशि क्लेम कर सकते हैं. यह क्लेम Nominee या उसका उत्तराधिकारी द्वारा किया जा सकता है. इसके लिए आपको बीमा कंपनी के कार्यालय में जाकर संबंधित कागजातों को जमा कराना होता है. ट्रेन हादसे के दौरान अगर यात्री की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी 10 लाख रुपये का Cover देती है अगर यात्री पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उस Condition में भी यात्री को पूरे 10 लाख रुपये दिए जाते है. यदि यात्री आंशिक तौर पर स्थाई विकलांग होता है तो उसे 7.5 लाख रुपये मिलते है और घायल होने पर 2 लाख रुपये बीमा कवर के रूप में दिए जाते हैं.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment