नई दिल्ली :- Pan Card आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है. बैंक में Account खुलवाना हो या इनकम टैक्स Return File करना हो हर जगह पैन कार्ड (PAN Card) की जरूरत होती है. अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Income Tax की वेबसाइट से Apply करना है. पैन कार्ड या परमानेंट अकाउंट नंबर पर 10 डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) नंबर लिखा होता है और इसे भारतीय Tax Department की तरफ से जारी किया जाता है.
कर सकते है Online Correction
इसका Use न केवल टैक्स के लिए बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है. लेकिन कई बार इसमें कुछ Mistakes हो जाती हैं जिन्हें यदि सही नहीं कराया जाए तो आपको समस्या हो सकती है. आप अपने पैन कार्ड में नाम व DOB में ऑनलाइन Correction कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी कार्यालय के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.
Update कर सकते है जानकारी
आज हम आपको एक ऐसी Process के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप कुछ आसान Steps के माध्यम से पैन कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) आदि जानकारी को Update कर सकते हैं. हालांकि, पैन कार्ड धारक को यह ध्यान रखना चाहिए कि पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि में Change करने के लिए आपको 96 रुपये (85 रुपये Application Fee और 12.36 प्रतिशत Service Tax ) का भुगतान करना होता है.
इस प्रकार करें Update
- सबसे पैन कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें.
- यहां आपको Changes or Correction इन पैन कार्ड या Reprint of PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की कॉपी अपलोड करें.
- इसके बाद अपडेट करने के लिए Online Payment करना होगा.
- आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि किसी भी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.
- इस Transaction का नंबर नोट करके अपने पास रखें.