Scheme: आज ही इस सरकारी योजना में करें निवेश, बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 5,000 रुपए पेंशन

नई दिल्ली :- हर कोई चाहे कम या ज्यादा जैसे भी पैसे कमाता हों, सबको अपने भविष्य की चिंता होती है. हर कोई चाहता है कि उसका Future Safe हो. हर कोई चाहता है कि वह अपनी मेहनत की कमाई से अच्छा Return प्राप्त करें. आमजन के हित में सरकार की तरफ से भी कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें वह बेहद कम पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. आप भी अगर इस बारे में विचार कर रहे हैं तो हमारी इस खबर को ध्यान से पढ़ें.

2015 में शुरू की गई थी योजना 

आज हम आपको एक ऐसी सरकारी Scheme के बारे में जानकारी देंगे जिसके जरिये आप अच्छा Return पा सकते है. सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई इस योजना का नाम है अटल पेंशन योजना में (Aatal Pension Yojana). इस योजना में सरकार द्वारा बेहतरीन रिटर्न दिया जा रहा है. सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी.  इस योजना में आपको पहले Invest करना होता है और जब आप 60 साल की उम्र पार कर जाते हैं तो Pension के रूप में Benefit मिलता है.

बैंक अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी 

अटल पेंशन योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं. इस योजना के लिए आप 18 से 40 के निवेश कर सकता है और इसके लिए आधार कार्ड से Bank Account का लिंक होना अनिवार्य है. अगर आप इस योजना का लाभ पहले से ही ले रहे हैं तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. उदाहरण के लिए आप इस योजना में हर माह 210 रुपए Invest करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद आपको पेंशन के तौर पर हर महीने 5,000 रुपए मिलते है.

इस प्रकार कर सकते हैं योजना के लिए Apply

  • अटल पेंशन योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको यहां ‘APY Application’ पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपनी आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे भरना होगा.
  • अब अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी और इसे Verify करना होगा. जिससे बैंक अकाउंट Active हो जाएगा.
  • अब आपको Premium और नॉमिनी के बारे में डिटेल भरनी होगी.
  • अब Last में आपको ई-साईन और Verification करना होगा जिसके बाद आपका Registration पूरा हो जाएगा.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment