SBI Update :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके बच्चे के लिए एक विशेष Service और ऑफर लाया है. जिसके माध्यम से आप बहुत सरलता से अपने बच्चे की पढ़ाई या फिर शादी के लिए अच्छा खासा Fund आज के समय में रख सकते है. आप इसमें 1 लाख रुपये लगाकर आसानी से 1 करोड़ रुपये का मोटा फंड Ready कर सकते है. तो आइए आपको स्टेट बैंक की Special 2 स्कीमों के बारे में जानकारी देते हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने बच्चे के लिए करोड़पति भविष्य तैयार कर सकते है.
SBI शिक्षा के लिए प्रदान कर रहा प्लान
आपको बता दे कि इसके अतिरिक्त Education के लिए ग्राहकों को SBI की तरफ से एसबीआई लाइफ – स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के माध्यम से आप एक लाख रुपये को आसानी से 1 करोड़ रुपए बना सकते हैं. और आपको इसमें मासिक, तिमाही, छमाही तथा सालाना Option का विकल्प मिलता है. इसमें 18 साल से पैसा मिलना शुरू हो जाता है. बता दे कि इसमें आप 0 से लेकर 13 साल तक बच्चे के लिए Invest कर सकते हैं. तथा वहीं, इसका Maturity पीरियड 21 साल तक का होता है.
18-25 साल के बीच होता है Maturity Period
इसके साथ ही जब आपका बच्चा 18 साल का हो जाता है, ऐसे में इस प्लान में आपको 25 फीसदी भाग मिल जाता है, और वहीं, शेष राशि 25-25 फीसदी करके 19, 20 तथा 21 साल की उम्र तक में आसानी से प्राप्त हो जाती है. हाल ही में एसबीआई ने ग्राहको के लिए लाइफ-स्मार्ट स्कॉलर प्लान की सुविधा दी है, और यह एक तरह का इंडिविजुअल, यूनिट-लिंक्ड non-participating तथा लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.इसमें आप 0 से लेकर 17 साल तक के बच्चों के लिए आसानी से Invest कर सकते हैं, और इस प्लान की मैच्योरिटी अवधि 18 से 25 साल के बीच में होती है.
कर सकते है आंशिक निकासी
आपको बता दे कि आप इस प्लान में कम से कम 8 साल तथा अधिकतम 25 साल के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है, और इस प्लान लेने वाले मां-बाप की आयु 18 से 57 साल के बीच में होनी चाहिए, तथा इस प्लान की विशेषता यह है कि आप इसमें आसानी से आंशिक निकासी भी कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक पर करें Visit
इन सबके साथ ही इसमें आपको दुर्घटना का फायदा मिलता है, और वहीं, अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.sbilife.co.in/ पर भी जा सकते है.