Aadhar Card Updation: आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान, जानिए बदलने का तरीका

नई दिल्ली, Aadhar Card Updation :- हम सबके लिए आधार कार्ड एक बहुत अहम दस्तावेज है. इसके साथ हमारा मोबाइल नंबर लिंक होना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि उसी नंबर पर ही हमारे सारे OTP जाते हैं. कई बार हमारा पुराना नंबर Change हो जाता है और हमें उसे बदलना होता है. आधार से फोन नंबर को Link करने या अपडेट करने की Proves काफ़ी सरल है.

आप भी कर सकते है Update

हालांकि, कई लोगों को असमंजस रहती है कि यह काम Online होता है या फिर Offline.  साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इसके लिए पैसे कितने चुकाने होंगे. कई लोग अपना मोबाइल नंबर गुम कर देते हैं और फिर उन्हें आधार में नंबर चेंज कराना होता है. यदि आपने एक नया मोबाइल नंबर लिया है तो आप इसे UIDAI के Database में Update करवा सकते हैं.

देना होगा 50 रूपये आवेदन शुल्क 

आधार में अपने मोबाइल नंबर को Resister करने या अपडेट करने के लिए आवेदक को आधार एनरोलमेंट/ अपडेट केंद्र में जाने पर 50 रुपये शुल्क देना होता है. हर बार आपको आपको 50 रु शुल्क देना होगा चाहे जितनी बार आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें. आपको बता दें कि हर बार अपडेट के लिए Request करने पर शुल्क देना होता है. हालांकि, अगर एक साथ कई जानकारी Update करनी है, तो आवेदक कों इसके लिए कोई Extra Charge नहीं देना होगा.

इस प्रकार करें मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक 

1. सबसे पहले अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर में जाएं.

2. आधार अपडेट/करैक्शन फॉर्म Fill करें.

3. आधार कार्ड इग्ज़ेक्यटिव को फॉर्म दें.

4.आपके बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ आपका नंबर अपडेट हो जाएगा.

5. आधार कार्ड में Phone Number अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये शुल्क देना होगा.

6. आपको आधार कार्ड सेंटर से Acknowledged Slip मिलेगी. इसमें आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इस नंबर से आप अपने अपडेट के रिक्वेस्ट को Check कर पाएंगे.

7. आधार कार्ड के डेटाबेस में 90 दिनों के अंदर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment