नई दिल्ली , PM Kisan Installment :- सरकार की तरफ से आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना क्रियान्वित की गई है. इन योजनाओं का सीधा सा Target आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद (Financial Help) करवाई जाती हैं. किसानों को यह राशि 2- 2 हजार की किस्तों में प्राप्त होती है.
किसानों के खातों में जल्द आएगी 14वीं किस्त
किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलता है इसीलिए यह राशि सीधे किसानों के Account में Transfer की जाती है. अब तक इस योजना के तहत 13 किस्तें जारी हो चुकी है. आपको बता दें कि फिलहाल इसी से संबंधित एक बड़ी Update सामने आ रहे हैं. सभी किसान इस योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही इस योजना की 14वीं Kist जारी हो सकती है. ऐसे में किसानों के खातों में जल्द ही 2000 रुपए भेजें जायेंगे.
करीबन 13 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि किसानों का यह इंतजार 15 जून को खत्म हो रहा है. 15 जून तक सरकार की तरफ से सभी किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त डाल दी जाएगी. लगभग 13 करोड़ किसानों को इसका लाभ होने जा रहा है. ऐसे में यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो इससे संबंधित सारे कार्य पूरे कर ले अन्यथा आपकी किस्त बीच अधर लटक सकती है.
अवश्य करवा ले E-KYC
केंद्र सरकार की तरफ से क्रियान्वित की जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको पहले ई-केवाईसी करवानी होगी. अगर आप ऐसा नहीं कराते हैं तो आपको समस्या हो सकती है. पिछली बार भी सरकार की तरफ से कुछ किसानों की तेरहवीं किस्त रोक ली गई थी.