PM Kisan Yojana: सिर्फ एक गलती से कट सकता है PM किसान योजना का पैसे, बाद में पछताने से नहीं होगा फायदा

नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- आम जनता कों लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Kisan Yojana) की शुरआत की गई थी. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के माध्यम से बैंकिंग / बचत और जमा खाते, विप्रेषण, Loan, बीमा, Pension इत्यादि की Service आम लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

pm kisan nidhi yojna

Zero बैलेंस पर खोल सकते है Account

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Kisan Yojana)  की वेबसाइट के अनुसार , अप्रैल 2023 तक कुल 48.70 करोड़ लोग Account खुलवा चुके हैं और 32.96 करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके है. इस योजना के अंतर्गत Zero Balance पर Account खोले गए थे. इस योजना के अंतर्गत बीमा लेने वाले किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर परिवार को 30,000/- रूपये का जीवन बीमा Cover दिया जाता है. Scheme का Target आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बीमा और सुरक्षा देना है.

5000 की बजाय ले सकते है 10 हज़ार का ओवरड्राफ्ट 

इस योजना में कुछ बदलाव किये गए है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. आपको बता दें कि पहले केवल 5000 रुपए Overdraft किये जा सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. एक बात का ध्यान रखें कि इसके लिए आपका Bank Account  6 महीने पुराना होना अनिवार्य है तभी आपको 10 हजार का ओवर ड्राफ्ट मिल पायेगा अन्यथा मात्र 2 हजार का ओवर ड्राफ्ट प्राप्त होगा.

Rupey Debit Card से ले सकते है Overdraft

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गये इन अकाउंट में दुर्घटना बीमा, Overdraft Facility के अतिरिक्त चेक बुक समेत कई Benefit मिलते हैं. इस योजना के तहत Public Sector बैंकों में अधिक अकाउंट खोले जा रहे हैं. हालांकि आप प्राइवेट बैंक में भी ये अकाउंट Open कर सकते है. Private bank में खाता खोलने पर आवश्यकता होने पर रुपे Debit Card से आप ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है जिसमें ये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. 

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment