PM Vaya Vandana Yojana 2023:- केंद्र सरकार ने वृद्ध लोगों को Pension देने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत आप हर महीने अधिकतम ₹9250 पा सकते हैं. इस पेंशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एक परिवार का हर व्यक्ति पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ पा सकता. इस प्रकार यदि देखा जाए तो एक बुजुर्ग दंपति को हर महीने ₹18500 तक की Monthly Pension मिल सकती है. इस योजना के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा सुख से बीते हैं इसलिए अब इस खबर को आखिर तक पढ़े और जाने की इस योजना से आपको किस प्रकार लाभ मिल सकता है.
60 साल की आयु के बाद करवा सकते हैं नामांकन
कई लोग अपने युवावस्था से ही विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत Apply कर देते हैं. जबकि सरकारी व कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके द्वारा हर महीने दिए जाने वाले PF के आधार पर पेंशन मिलती है. लेकिन आज हम ऐसे वृद्ध नागरिकों के लिए Pension Scheme लेकर आए हैं जिसमें आप सिर्फ 60 वर्ष की आयु के बाद ही आवेदन कर सकते हैं. यह आपकी उम्र भी 60 साल हो चुकी है तो आप अभी इस योजना में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि यह पेंशन योजना एक प्रकार से प्रीमियम और निवेश पर Based है. आपको यहां पर कुछ राशि LIC के पास प्रीमियम के रूप में जमा करनी पड़ती है जिस पर कंपनी आपको 8% तक का ब्याज दर देती है.
LIC के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई
इस योजना के अंदर आप न्यूनतम ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹9250 तक पेंशन हर महीने ले सकते हैं. एक निवेश योजना (Saving Scheme) है जिसमें एक बार निवेश करने के बाद लाभार्थी को अगले 10 साल तक पेंशन के रूप में ₹1000 से लेकर ₹9250 Per Month दिए जाएंगे. यह रकम आपको हर महीने मिलने वाले 7.40% मासिक ब्याज दर पर दी जाती है. आप अपनी पेंशन जैसे भी चाहे हर महीने, तिमाही, छह माही या वार्षिक आधार पर भी लें सकते है. यह आपने जो प्लान खरीदा है इस पर निर्भर करता है.Life Insurance Corporation LIC के माध्यम से इस योजना में Apply कर सकते हैं.
इस Policy Yojana के तहत आपको न्यूनतम ₹156600 का Plan खरीदना होगा जिसके बाद आपको वर्ष में ₹12000 दिए जाएंगे. अगर आप ₹162162 का प्लान खरीदते हैं तो आपको हर महीने ₹1000 की पेंशन दी जाएगी. जो कि इस योजना के अंदर दी जाने वाली सबसे कम पेंशन है. हालांकि यदि आप ₹161074 का प्लान खरीदते हैं तो आपको इस योजना के अंदर हर 4 महीने में ₹4000 दिए जाएंगे. जबकि छह माही प्लान खरीदने पर आपको ₹159574 का Plan लेना होगा.
इसी प्रकार से इस योजना के तहत अधिकतम पेंशन ₹9250 ली जा सकती है. यह पेंशन खरीदने के लिए आपको चार Option दिए जाते है. या तो आप हर महीने पेंशन की रकम प्राप्त कर सकते हैं, अथवा आप तिमाही, छह माही या सालाना स्तर पर यह पेंशन की रकम एकमुश्त रूप में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्रमशः 1500000 रुपए, 1489933 रुपए, 1476066 रुपे, और1449086 रुपए में से कोई एक प्लान Purchase करना होगा.
10 साल के लिए दिया जाता है लाभ
इस योजना के अंदर आपको 10 साल के लिए लाभ प्रदान किया जाएगा.यहां आपको आपके द्वारा किए गए Investment पर हर महीने 7.40% ब्याज दर दिया जाएगा. इस पेंशन योजना में एक परिवार के सभी सदस्य भाग ले सकते है. यानी एक वृद्ध पति तथा पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस प्रकार दोनों को कुल मिलाकर ₹18500 की रकम हर महीने प्राप्त हो जाएगी जो कि गुजारा चलाने के लिए बहुत है.
यदि पेंशन योजना के तहत 10 साल के समय होने से पहले ही आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी बची हुई सारी रकम नॉमिनी को दी जाएगी. इस प्रकार आपको चिंता करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है.