नई दिल्ली, Post Office Scheme :- पोस्ट ऑफिस की तरफ से आमजन के लिए कई प्रकार की योजनाएं आती रहती है. इन स्कीम से हर कोई अच्छा मुनाफा कमा सकता है और अपने भविष्य कों सुरक्षित कर सकता है. यदि आप भी Retirement के बाद पैसे के लिए चिंतित है तो ये खबर आपकी सभी समस्याएं हल करेगी, क्योंकि पोस्ट ऑफिस द्वारा लाई गई ये सरकारी स्कीम ऐसे लोगों कों Benefit प्रदान करेगी. जिनकी आय ज्यादा नहीं है. साथ ही वे कम Investment में अच्छा खासा Fund बनाने की Planning करते रहते हैं.
इस योजना में नहीं होता कोई रिस्क
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन स्कीम के तहत आप मात्र 1000 रुपए से Account खोलकर Investment शुरू कर सकते हैं. केवल इतना नहीं इस Scheme के तहत आपको और भी कई Benefit मिलते है. Post Office की इस स्कीम में कोई Risk नहीं होता है, क्योंकि Share Market का इस पर कोई Effect नहीं होता. वहीं सीनियर सिटीजन स्कीम के बारे में बताये तो इसमें Investor अधिकतम 15 लाख रुपए तक ही Invest कर सकता है.
Investor की मौत होने पर Nominee कों मिलता है पैसा
वहीं यदि आप एक लाख से अकाउंट Open करना चाहते हैं तो Cheque के जरिये जमा कर सकते हैं. जमा धनराशि पर आपको लगभग 7.1 की Rate से Interest मिलता है. वहीं अगर किसी Reason से निवेशक की Death हो जाती है तो पैसा Nominee को दे दिया जाता है. अगर आप 14 लाख रुपए का Fund बनाना चाहते हैं तो आपको स्कीम में एकमुश्त 10 लाख रुपए जमा करने होंगे.
10 लाख रुपए से हो जायँगे 14 लाख
जब आप 10 लाख का निवेश करते हैं तो आपको इसमें 7.4 फीसदी की दर से कंपाउंडिंग ब्याज (Compounding Interest) का फायदा मिलता है. जैसे ही आपके इस Investment को पांच साल Complete हो जाएंगे, आपके 10 लाख रुपए 14,28,964 में बदल चुके होंगे. यानि आपको Interest के रूप में 4,28,964 लाख रुपये का Profit मिलेगा. इस प्रकार आपके 10 लाख रुपए 14 लाख रुपए हो जायेंगे.