चंडीगढ़ :- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) द्वारा चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं तथा इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2023 तक आवेदन भेज सकते हैं.
यह होगा वेतन और इतनी रहेंगी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 4900- 10680/- रुपए प्रति महीने वेतन दिया जाएगा. यदि आवेदक भर्ती से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह अधिकारिक वेबसाइट (highcourtchd.in) पर विजिट कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन भेजने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं पास होने चाहिए.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों व राज्यों के सामान्य और एससी / एसटी / बीसी वर्ग के आवेदकों को ऑनलाइन सुविधा शुल्क के रूप में 510 रूपये जबकि परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपए देने होंगे. एससी / एसटी / बीसी क्षेत्र / पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के आवेदकों को ऑनलाइन सुविधा शुल्क के लिए 510 रूपये तथा परीक्षा शुल्क के लिए 100 रूपये देने होंगे. एक्स सर्विसमैन आवेदकों को भी ऑनलाइन सुविधा शुल्क के रूप में 510 रूपये व परीक्षा शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे.