जॉब्स :- राजस्थान के युवाओं लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने 93,000 गेस्ट फैकल्टी के पदों पर नियुक्ति करने के लिए वैकेंसी जारी कर दी है. यह भर्ती Rajasthan Vidya Sambal Yojana के जरिये की जा रही है. जो भी महिला व पुरुष इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह आवेदन भेज सकता है. यदि आप इस भर्ती से जुड़ी हुई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
18 साल से 40 साल के बीच आयु सीमा वाले उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वह मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, ग्रेजुएट, बी डीएड वं रीट पास होने चाहिए. 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु सीमा के बीच वाले उम्मीदवार ही आवेदन भेज सकते हैं. यह भर्ती बिल्कुल फ्री है यानी कि आपको आवेदन भेजने के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी. आवेदन करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं तथा फिर जिला अनुसार जारी सूची में दिए गए स्कूलों के मुताबिक भरकर जमा करवा सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा.
I’m Mr. Hansraj from district Mahendergarh,Haryana. I’m postgraduate in inorganic chemistry (Msc)+ Bed and also have 5 years teaching experiences in tgt science subject. Please sir informed me on my mob.no 8814977822