RBI Rules: 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI का नया फरमान, अब बदलने पर मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये

नई दिल्ली :- जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी कुछ ही दिनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार दो हजार रुपए के नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. 23 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया है. सरकार की तरफ से 30 September तक का वक्त दिया गया है जिसमें आप अपने नोटों को बदलवा कर उनके बदले दूसरी Currency ले सकते हैं.

बैंको में बदल सकते है 2000 के नोट 

इस अवधि के दौरान आप अपने 2000 के नोट को बैंकों में जमा करवा सकते हैं और उनके बदले दूसरी Value के नोट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके Note कटे-फटे हुए तो भी उन्हें बदला जाएगा अथवा नहीं. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आइए हम आपको इस बारे में सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बताते हैं.

कटे फ़टे नोटों की हालत के अनुसार मिलता है पैसा 

RBI के नियम के अनुसार , कटे-फटे नोटों को भी Change करवाया जा सकता है. देश में इस प्रकार के नोटों को बदले जाने के नियम थोड़े भिन्न है. अगर आपके पास  2000 रुपये का फटा हुआ नोट है तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. RBI का कहना है कि कटे फटे नोटों को के बदलेगा उनकी Condition के अनुसार Payment की जाएगी.  अगर आपके पास में भी 2000 रुपये का फटा हुआ नोट है तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.

बेहद खराब स्थिति होने पर कार्यालय में करवा सकते है जमा 

बैंक ग्राहकों से कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए कोई भी Charge नहीं वसूला जाता है, परन्तु अगर नोट की कंडीशन को कुछ ज्यादा ही खराब है तो उसे बदलने के लिए इंकार किया जा सकता है. जिन नोटों की हालत बेहद जर्जर होती है उनको आप RBI Office में जमा करा सकते हैं. आरबीआई Rules के मुताबिक कटे-फटे नोटों का Exchange उनकी स्थिति पर Based होता है. RBI की वेबसाइट के अनुसार , 2000 रुपये के नोट की लंबाई- 16.6, चौड़ाई- 6.6 और Area 109.56 होता है. ऐसे में नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर होने पर पूरा पैसा दिया जाएगा वहीं 44 वर्ग cm होने पर आधा पैसा ही मिलेगा.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment