नई दिल्ली, Rules Changing From June :- आज से जून महीना शुरु हो चुका है. जैसा कि आप सभी जानते हैं नया महीना शुरू होने के साथ ही कुछ Rules में भी फेरबदल किया जाता है. इस बदलाव का सीधा Effect आम जनता पर होता है. ऐसे में आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए. महीने की 1 तारीख को कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है जो आगे प्रभावी होते है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे कि इस महीने क्या क्या बदलने वाला है.
1. EV होंगे महंगे
एक जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा होने जा रहा है. 21 मई 2023 को जारी Notification के अनुसार भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II Subsidy राशि में को 15000 प्रति KWh से 10 हज़ार रुपये प्रति kWh कर दिया है. इस कारण अधिकांश Electrical Vehicles 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे होने की संभावना है.
2. 12 दिन बंद रहेंगे Bank
RBI की तरफ से जो Holiday List जारी की गई है उसके अनुसार जून महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ से 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन Bank बंद रहने की वजह से 2000 के नोट भी नहीं बदले जाएंगे. आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और त्यौहारों के अनुसार छुट्टियों के दिन अलग-अलग हो सकते हैं.
3. Export से पहले Cough Syrup की जाँच अनिवार्य
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कफ सिरप (Cough Syrup) के सैंपल की जांच कराने के लिए निर्देश जारी किये है. 1 जून से Export से पहले सिरप का टेस्ट करवाना Compulsory हो चुका है. भारतीय फर्मों की तरफ से निर्यात किए जाने वाले खांसी के कफ सिरप पर विदेशों में Quality Related चिंताएं जताए जाने के बीच यह बड़ा Decision लिया गया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी Lab की ओर से जारी Analysis का Certificate देना होगा. अगर यह सही पाया जाता है तो ही निर्यात होगा.
4. सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती
हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में भी परिवर्तन किया जाता है. इस बार दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता करके राहत प्रदान की गई है. आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेट कम होने के बाद अब दिल्ली में ये 1773 रुपये में मिल रहा है. वहीं चेन्नई में 1937 रुपये, कोलकता में 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये में उपलब्ध है.
5. 100 दिन 100 भुगतान अभियान शुरू
आज जून महीने की पहली तारीख को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के बैंकों में जमा Unclaimed अमाउंट के Settlement को लेकर अभियान की शुरुआत कर रहा है. इस अभियान का नाम ‘100 दिन 100 भुगतान (100 Days 100 Pay) रखा गया है. Central Bank ने इस बारे में बैंकों को पहले से ही सूचना दें दी है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम Amount को Settle किए जाने का Target Set किया गया है.