PAN Card में जरा सी चूक और आर्थिक कुंडली बर्बाद, कभी भी न करे ये छोटी गलती

Pan Card Details:- हर किसी के लिए पैन कार्ड उनके अहम Documents में शामिल है जैसा कि आप जानते है कार्ड पर  10 Number लिखें होते है जों आपकी और हमारी वित्तीय कुंडली के सबसे अहम नंबर हैं. लेकिन एक छोटी सी कोताही से इस कुंडली का अंकगणित बिगड सकता है. एक गलती के कारण कोई भी आपकी आर्थिक कुंडली जान सकता है.

हमारी वजह से होती है Details Leak

यदि वह जान सकता है तो Fraud भी कर सकता है. ज़ी हा हम आपको  पैन कार्ड डिटेल लीक होने के बारे में बता रहे है . इसमें भी एक समस्या है. अक्सर Detail हमारी गलती से Leak होती है और कभी हम ठगों की चतुराई के शिकार बन जाते हैं. आप मात्र सावधानी से ही इस प्रकार के Fraud से बच सकते है. अगर आपने टीवी के एक चर्चित Crime Show कों देखा हो तो उसमें दिखाया गया कि किस प्रकार पैन कार्ड की चोरी और उसके दुरुपयोग के बारे में बताया गया है.

Website और Apps से होती है चोरी 

रास्ते में मिली एक Photocopy से एक बड़ा कांड कर दिया गया. आज जमाना बदल चुका है. सब कुछ Digital हो चुका है. इसलिए चोरी भी वहीं होती है. तमाम तरीके के ऐप्स और Website के माध्यम से चोरी की जाती है. Instant Loan से लेकर पे-लेटर के नाम पर चलने वाले ऐप चोरी का जरिया बनते है . KYC के नाम पर भी कई Apps पैन कार्ड डिटेल की मांग करते हैं. हम ये नहीं कह रहे कि हर ऐप फर्जी है, लेकिन ऐसे ऐप्स के कारनामों की List बहुत बड़ी है. इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए चाहे एप कोई हो.

इस प्रकार रखें सावधानी

1. वेबसाइट की वैलिडिटी करें Check

सबसे पहले ध्यान दें कि वेबसाइट https:// से Start हो. बाएं कोने में बंद ताले (Padlock) का निशान हो और कंपनी का Official Logo साफ दिख रहा हो.

2. प्राइवेसी पॉलिसी गंभीरता से करें Read

कई सारी Websites और Apps बहुत चतुराई से जानकारी निकाल लेते हैं. कई सारे Features पर पहले से ‘OK’ लिखा होता है. Whatsapp Update के नाम पर खेल कर दिया जाता है. आपको पता ही नहीं चलता और आप बिना कुछ सोचे समझे Pan Card Detail तो बताते ही हैं, I’ve गलत Use के लिए भी हामी भी भर देते हैं.

3. पब्लिक वाईफाई और इंटरनेट कैफे को बोले No

फ्री का WiFi, पब्लिक प्लेस का Open Networkऔर इंटरनेट कैफे Data Leak होने के लिए सबसे ज्यादा रिस्क वाली जगह हैं. इसलिए सावधान रहे कि गलती से भी इनका इस्तेमाल पैन कार्ड डिटेल Share करने के लिए नहीं करें.

4. बैंक और कार्ड स्टेटमेंट पर दें ध्यान

आमतौर पर हम बैंक स्टेटमेंट को बैलेंस चेक करने के लिए Check करते हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को कितना Pay करना है, ये देखने के लिए Use करते हैं. ये बड़ी गलती है. सभी Statement ध्यान से देखें. अगर पैन कार्ड का गलत Use हुआ है तो पता चल सकता है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment