Smart Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों की मौज, खाद्य मंत्री ने द‍िया नया आदेश

Smart Ration Card:- होली के बाद गेहूं कटने शुरू हो जाएंगे और सरकार ने इस बार 341.5 लाख टन गेहूं खरीदने का Target तय किया है. गत वर्ष के 187.9 लाख टन के अपेक्षा यह आंकड़ा 153.6 लाख टन अधिक है. इस लक्ष्‍य को प्राप्त करने के ल‍िए अलग-अलग राज्‍यों के खाद्य सच‍िवों के साथ एक मीटिंग की गई है.  इस बैठक में केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्य सरकारों से जल्द से जल्द ‘स्मार्ट-पीडीएस’ System को लागू करने की अपील की. आपको बता दें कि इस स‍िस्‍टम के पूरी तरह लागू होने के बाद पर‍िवार का कोई भी सदस्‍य ‘स्मार्ट राशन कार्ड’ द‍िखाकर राशन प्राप्त कर पाएगा.

खाद्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षता 

इससे पूर्व साल 2023-24 के लिए सरकार की ओर से 341.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया.  खरीद व्यवस्था पर चर्चा के लिए राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ हुई बैठक में इस टारगेट को सेट किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने की. बैठक का आयोजन राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के अवसर पर किया गया. खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साल 2022-23 (अप्रैल-मार्च) के लिए कुल गेहूं खरीद लक्ष्य में पंजाब 25 लाख टन, हरियाणा 15 लाख टन और मध्य प्रदेश 20 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त करेगा.

पिछले साल गेहूं खरीद में हुई थी कमी 

आपको बता दें घरेलू उत्पादन में गिरावट और ज्यादा एक्सपोर्ट की वजह से पिछले साल गेहूं की खरीद में कमी आई थी. कृषि मंत्रालय के दूसरे अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन रहने का अनुमान है. सरकार ने गेहूं के अतिरिक्त , साल 2022-23 में रबी (सर्दियों) चावल खरीद का लक्ष्य 106 लाख टन बनाया है. मोटे अनाज की खरीद इस साल 7.5 लाख टन अनुमानित है.

जानिए क्‍या है स्मार्ट-पीडीएस (Smart-PDS) स‍िस्‍टम

Smart Ration Card एक ऐसा स‍िस्‍टम है, जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को स्मार्ट राशन कार्ड (Smart Ration Card) Issue किए जाते हैं. लाभार्थी परिवार का कोई भी सदस्य स्मार्ट राशन कार्ड दिखाकर राशन की दुकानों के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment