E Shram Card: देशभर में 28 करोड़ बने E Shram Card, जाने क्‍या हैं इस कार्ड के फायदे

नई दिल्ली, E Shram Card:- सरकार की तरफ से गरीबों के हित के लिए अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है. इन्ही में से सरकार ने कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) योजना की शुरुआत की है. अब सरकार की ओर से ई-श्रम कार्डधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है.  सरकार ने ई-श्रम कार्डधारकों के लिए एक नई List जारी की है.

नई List की गई है जारी 

सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की किस्त उनके खाते में Transfer की जा चुकी है. आप भी Check कर सकते है कि इस नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. आपको बता दें कि सरकार  आधार कार्ड धारकों को हर महीने 500 रुपये की राशि भेजती है. सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को लाभ देने के लिए यह योजना चलाई गई थी.

यह लोग ले सकते है लाभ 

सरकार की इस Scheme का Benefit रेहड़ी पटरी वाले, नाई, धोबी, रिक्शा चालक, दर्जी, मोची, फल बेचने वाले और सब्जी बेचने वाले समेत असंगठित श्रेत्र के कई सारे लोग ले रहे है. अगर इस योजना के लिए योग्यता की बात करें तो कोई भी भारतीय असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार जिसकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है वह इसमें Apply कर सकता है. ध्यान रहे कि वह किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए. साथ ही वह EPFO और एनपीएस का Member भी नहीं होना चाहिए. इस योजना में Registration कराने के बाद आकस्मिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की सहायता डी जाती है जबकि आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.

इस प्रकार चेक करें अपना नाम

  1. लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upssb.in/ पर जाए.
  2. इसके बाद आपको श्रमिक कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद एक नया पेज पर Open होगा.
  4. वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा.
  5. इसके बाद आपके नंबर पर आए OTP को Submit करना होगा जिसके बाद Screen पर आपका नाम सामने आ जाएगा.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

2 thoughts on “E Shram Card: देशभर में 28 करोड़ बने E Shram Card, जाने क्‍या हैं इस कार्ड के फायदे”

Leave a Comment