पहसे से ज्‍यादा सुरक्ष‍ित हुआ आपका Aadhaar, क‍िसी के Misuse करने पर तुरंत चलेगा पता

Aadhaar Based Fingerprint:- आपने देखा कि आए दिन आधार कार्ड से जुड़े Fraud की खबरें आती रहती हैं. परन्तु अब ऐसा करना मुश्किल होगा. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से फिंगरप्रिंट बेस्‍ड आधार सत्यापन की शुरुआत की गई है. आधार के सत्‍यापन को और Safe बनाने के लिए नया System Launch क‍िया गया है. अब यद‍ि कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आपको इस बारे में तुरंत पता लग जाएगा.

Mechanism बेस्‍ड पेमेंट स‍िस्‍टम होगा Strong

पूरी तरह से स‍िस्‍टम में आ चुका यह मेकेन‍िज्‍म बेस्‍ड पेमेंट स‍िस्‍टम को शक्तिशाली बनाएगा.  साथ ही अपराधी तत्वों द्वारा आधार के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाएगा.  इसके बैंकिंग और वित्तीय, दूरसंचार और सरकारी क्षेत्रों में ज्‍यादा Use होने की संभावना है. एआई (AI) और मशीन लर्निंग (ML) बेस्‍ड स‍िक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम ‘दर्ज फिंगरप्रिंट के Verification के लिए अंगुली का बारीक ब्योरा और अंगुली की तस्वीर के मेल’ का उपयोग कर रहा है.

धोखाधड़ी की संभावना होगी कम

यूआईडीएआई (UIDAI) के बयान में कहा गया है क‍ि स्‍ट्रांग फ‍िंगरप्र‍िंट बेस्‍ड ‘आधार’ सत्यापन के लिए नए स‍िक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम का एलान करते हुए कहा कि ‘इससे आधार सत्यापन ज्‍यादा Strong और Safe हो जाएगा.’ दो Steps वाले नए वेर‍िफ‍िकेशन स‍िस्‍टम की सच्चाई को प्रमाणित करने के लिए जांच बढ़ाई जा रही है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो पाए.

Deepika Bhardwaj 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले लेखक और संपादक हैं. उन्हें जॉब पोस्ट लिखने और दूसरों की मदद करने का शौक है. वह एक कुशल लेखक और संपादक हैं, जो पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए सही शब्द खोजने में माहिर हैं. वह मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मजबूत समझ के साथ एक रचनात्मक विचारक भी हैं.

Leave a Comment